फतेहपुर। न्यूज वाणी बुधवार को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने विकास खण्ड असोथर के ग्राम घाटमपुर के प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय में पठन पाठन की गुणवत्ता को जांचा। उन्होने अध्यापको को निर्देशित किया कि बच्चों को अच्छी व गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाये तथा ग्राम में हो रहे शौचालयों के निर्माण को देखा। घाटमपुर के ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि शौचालयों के निर्माण की प्रगति में तेेजी लायी जाये और मानक के अनुसार ही शौचालय का निमार्ण कराया जाये। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन ग्रामों को ओडीएफ होना है उन ग्राम के प्रधानों के (शौचालय निर्माण तथा नाली, पेय जल जिनका प्लान बना है को छोड़कर) अन्य कार्यो के वित्तीय खाते सीज कर दिये जाये। उन्होने विकास खण्ड असोथर के एनपीआरसी को विद्यालय के रखरखव में लापरवाही पाये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए पद से हटाये जाने के निर्देश दिये एवं खण्ड विकास अधिकारी आसोथर का स्थानान्तरण करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये तथा ए0डी0ओ0 पंचायत को चेतावनी देने के निर्देश दिये। उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र असोथर के प्रभारी चिकित्साधिकारी उपेंन्द्र कुमार का वेतन रोकते हुए जांच करने, फार्मासिस्ट बुद्विलाल गुप्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए जांच के निर्देश सीएमओ को दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकत्साधिकारी कार्यालय के सुनील कुमार दीक्षित का स्थानान्तरण गैर जनपद करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। विकास खण्ड असोथर के प्राथमिक विद्यालय प्रथम जीर्णशीर्ण अवस्था में होने के कारण बेसिक शिक्षा अधिकारी को निष्प्रयोज्य करने के निर्देश दिये। तहसील बिन्दकी के ग्राम डिघुरूवा में ग्राम वासियों द्वारा एक माह से ट्रान्सफार्मर जला होने की शिकायत पर अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि तत्काल मौके पर जाकर ट्रान्सफार्मर बदलवाया जाये।