फतेहपुर। न्यूज वाणी पिछले कई दिनों से पड़ रही जानलेवा उमस भरी गर्मी के बाद बुधवार को लम्बे इंतजार के बाद हुयी झमाझम बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। हर कोई बारिश का आनंद लेने के लिए मार्गों पर निकल पड़े और बच्चे भी घरों की छतों पर जमकर बारिश मे मस्ती की। वहीं लगभग एक घंटें की बारिश ने नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न रही।
सोमवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे से अचानक शुरू हुयी झमाझम बारिश ने लोगांे को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत दिलाया तो वहीं मौसम भी सुहाना हो गया। झमाझम बारिश का आनंद लेने के लिए हर कोई घरों से बाहर निकल आये। वहीं युवा बाइकों मे घूम-घूमकर बारिश का आनंद लेते रहे तो बच्चे और युवितयां भी घरों के छतों पर बारिश का जमकर लुफ्त उठाया। बताते चले कि पिछले काफी दिनों से पड़ रही जानलेवा उमस भरी गर्मी के बाद जैसे ही झमाझम बारिश शुरू हुयी तो लोगों ने बारिश को देखकर खुशी से झूम उठे। हर कोई इस सुहाने पल को अपने साथ बांटने के लिए बारिश मे भींगकर मस्ती की। वहीं नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की कलाई खोलकर रख दी। शहर के मार्गो समेत गलियों मे जलमग्न हो गया। जलभराव होने के कारण लोगों को दिक्कते उठानी पड़ी। वहीं बारिश का काफी समय से इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खिल उठे। लगभग एक घंटे हुयी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली उमस अभी भी बरकरार है।