हरदौई। न्यूज वाणी विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही और प्रधान द्वारा आदर्श तालाब में अवैध खनन करने से बने गहरे गड्ढों ने ली भरखनी प्राइमरी स्कूल के 3 मासूमों बच्चों की जान। अव्यवस्था के खिलाफ आवाज दबाने के लिए मृतक बच्चों के परिजनों को 6 बीघे पट्टे देने का प्रशासन ने दिया लालच।
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर पहुंच कर मृत मासूम बच्चों के परिजनों से मिलकर दर्द साझा किया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आदर्श तालाब में ग्राम प्रधान द्वारा जे सी बी से अवैध खनन कराने से 15-20फिट गहरे गड्ढे बन गए हैं जिनमें पानी गहराई तक भरा है।विद्यालय में शौचालय न होने की वजह से बच्चे तालाब के किनारे शौच करने गए, पैर फिसलने से उस गहरे गड्ढे में गिर गए।जिनसे मासूम बच्चों की मौत हो गयी।इस आदर्श तालाब में जमकर घोटाला हुआ किया ग्राम प्रधान ने,घाट के पैसे डकारे, तालाब के किनारे लगाई जाने वाली सुरक्षा बाड़ और पिलर खुद के खेत मे लगवा लिए।इसके ऊपर प्रधान की संवेदनहीनता यह कि तीसरे मासूम की जान बच सकती है मगर प्रधान जी ने सांस ले रहे बच्चे को खुद के संसाधन से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने से इनकार कर दिया।
लोगों ने बताया कि विद्यालय कम मधुशाला ज्यादा है यहाँ खण्ड शिक्षा अधिकारी से लेकर अध्यापक तक ठर्रे बियर की खुमारी में मस्त रहते हैं।उन्हें बच्चों की देखभाल से कोई मतलब नहीं।खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहजहांपुर की रहने वाली हैं कभी कभी ही आती हैं।लोगों ने बताया कि विद्यालय के बच्चों को जो यूनिफार्म दी जा रही हैं वो भी घटिया दर्जे की हैं। कांग्रेस पर प्रतिनिधिमंडल के सामने मृतक मासूमों के परिवारजनों एवं लोगों ने भरखनी के खण्ड शिक्षा अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी, भरखनी ग्राम प्रधान पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग रखी।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने खण्ड विकास अधिकारी से मिलकर तालाब के किनारे सीमेंटेड पिलर, बाउंड्रीवाल, तार लगवाकर घेराबंदी कराने के लिए कहा।कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कार्यवाही कराने के लिए आश्वस्त किया। कांग्रेस प्रतिनिधण्डल में जिला महासचिव डॉ श्याम प्रकाश शुक्ला, साधू सिंह सोमवंशी, युवा कांग्रेस सवायजपुर विधान सभा अध्यक्ष अनुपम दीक्षित, राम मुरारी मिश्रा, सूरज सिंह संजय वर्मा आदि लोग शामिल रहे।