बीआरडी मेडिकल कॉलेज के चार डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। पहले से ही चिकित्सकों की कमी का सामना कर रहे सरकारी बाबा राघव दास मेडिकल कालेज से चार डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है।कॉलेज के एनस्थीसिया विभाग में केवल छह डॉक्टर हैं, जिनमें से चार ने इस्तीफा दे दिया है और एक निलंबित चल रहा है।डॉक्टर नरेन्द्र देव ने कहा कि हम चार डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है। हम प्राध्यापक के रवैये से परेशान थे। हमने सप्ताहभर पहले शिकायत दी थी। उन्होंने हमें समस्या सुनने के लिए बुलाया लेकिन हमारी बात सुनने की बजाय उन्होंने हमें अपने कार्यालय से निकाल दिया। आखिरकार हमने इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने कहा कि वह तीसरे वर्ष के छात्रों से काम चला लेंगे। वह भूल रहे हैं कि बीआरडी मेडिकल कालेज केवल अस्पताल नहीं, बल्कि मेडिकल कालेज भी है। अपमानजनक बर्ताव के बाद हमने इस्तीफे का फैसला किया। प्राध्यापक गणेश कुमार ने हालांकि इस्तीफे मिलने की बात से इनकार किया। इन डॉक्टरों के इस्तीफे के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सर्जरी को लेकर दिक्कतें हो सकती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.