फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात को शहर जाम से मुक्त करने एवं सुरक्षित बनाये जाने के लिए विक्रम एवं ई-रिक्शा चालकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी।
गुरूवार को शहर के शांति नगर स्थित फायर स्टेशन परिसर मे विक्रम व ई-रिक्शा चालकों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने शिरकत कर चालकों को यातायात के नियम कायदों की जानकारी दी। गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 23 से 29 अप्रैल तक मनाया जा रहा है जिसमे यातायात को सरल सुगम एवं सुरक्षित बनाये जाने के लिए परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा अनेको कार्यक्रम किये जा रहे है जिसके तहत व्यवसायिक वाहनों के डीलरों संग बैठक के अलावा स्कूली छात्र-छात्राओ द्वारा रैली निकाल कर हेलमेट लगाये जाने के सन्देश के साथ आम जनमानस को यातायात के नियम का पालन करने को जागरूक किया जा रहा है। जिसके क्रम मे आज ई-रिक्शा एवं विक्रम चालकों की कार्यशाला को आयोजित कर उन्हें सड़कों पर लगने वाले जाम के कारण, पार्किग की व्यवस्था एवं सवारी उतारने चढ़ाई के नियमों की बारीकी से जानकारी दी गयी। वहीं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट को अनिवार्य रूप से धारण करने, निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बिठाने एवं लाइसेन्स और नशे की हालत मे वाहन न चलाने खुद व सवारी को सुरक्षित रखे जाने का सन्देश दिया गया। इस मौके पर यातायात विभाग के चन्द्रपाल, अली अकबर समेत बड़ी संख्या मे ई-रिक्शा एवं विक्रम चालक मौजूद रहे।