फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर धाता ब्लाक मुख्यालय मे उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण कर्मचारी संघ व अटेवा की संयुक्त बैठक मे पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर एक बैठक की गयी जिसमे वक्ताओं ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए 30 को दिल्ली चलकर सम्मेलन को सफल बनाने का आहा्रन किया। क्षेत्र पंचायत कार्यालय धाता मे पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा एवं उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने एक बैठक की। बैठक मे पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए सरकार पर हर तरह से दबाव बनाने की कोशिश के सम्बंध मे चर्चा की गयी। उन्होनें कहा कि यदि सांसद, विधायक आदि लोगों को पांच वर्ष की सेवा के बाद आजीवन पेंशन दी जा सकती है तो हम कर्मचारियों को 30 वर्ष या इससे भी अधिक की सेवा के बाद पेंशन क्यों नही। वक्ताओं ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है हम भीख नही मांग रहे हैं इसे हम किसी भी हालत मे लेकर रहेगे इसके लिए हमे चाहे जो कुर्बानी देनी पड़े। साथ ही यह भी कहा कि 30 अप्रैल को दिल्ली चलने मे कोई भी कर्मचारी कोताही न करें और भारी मात्रा मे दिल्ली पहुंच कर सम्मेलन के माध्यम से हम सरकार को यह दिखा दें कि हम अपना अधिकार लेने मे सक्षम है। बैठक मे अटेवा अध्यक्ष संजय सिंह तथा सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रमोद सिंह व सतीश कुमार सिंह, मिथलेश कुमार, राम सूरत कुशवाहा, राकेश सिंह, कमलेश दत्त, अवधेश दत्त ने भी दिल्ली चलो का नारा बुलंद किया। अंत मे कर्मचारियों ने संयुक्त बयान मे कहा कि 30 को हर हाल मे दिल्ली पहुंचकर कर सरकार से अपनी पेेंशन की मां करेगें और मांग पूरी न होने तक हमारा आन्दोलन चलता रहेगा।