चोरी की बढ़ती घटनाओं पर सर्राफा एसोसिएशन ने जतायी चिंता

फतेहपुर। न्यूज वाणी चैक बाजार के प्रतिष्ठानों मे हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर सर्राफा एसोसिएशन की एक बैठक कर आक्रोश जताया और रात मे पुलिस गश्ती बढ़ाये जाने पर चर्चा की गयी।
शनिवार को सर्राफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी पप्पन की अध्यक्षता मे एक बैठक उनके प्रतिष्ठान मे सम्पन्न हुयी जिसमे कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र कुमार व बाकरगंज चैकी इंचार्ज आशीष सिंह मौजूद रहे। बैठक के दौरान सर्राफा व्यापारियों ने प्रतिष्ठानों मे हो रही चोरी की घटनाओं पर रोष प्रकट किया और पुलिस अधिकारियों से मांग किया कि सर्राफा कारोबारियों की सुरक्षा हेतु बाजार मे दिन मे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाये। साथ मे पुलिस कर्मियों को गश्त मे लगाया जाये जो पूरी रात मार्केट मे घूमकर प्रतिष्ठानों मे होने वाली चोरी पर रोक लगा सके। जिस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने सर्राफा कारोबारियों व व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि रात मे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जायेगी और वह पूरी रात प्रतिष्ठानों मे अपनी निगाह रखेगें जिससे आगे चलकर चोरी की घटनायें नहीं हो पायेगी। इस मौके पर मोनू रस्तोगी, संजय गुप्ता, ब्रजेश सोनी बड़ी संख्या मे सर्राफा व्यापारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.