नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी नेता के घर चोरी करने के आरोपी की गिरफ्तारी में मुंबई पुलिस और मुंबई में हो रही भारी बारिश ने खास रोल निभाया, जिसके चलते दो बार हाथ से निकलने के बावजूद पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब रही। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया के सरकारी आवास पर हुई लाखों की चोरी का केस पुलिस ने सॉल्व कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान यूपी के जौनपुर जिले के रहने वाले विजय प्रकाश यादव (30) के रूप में हुई है। वह चौरसिया के घर में ही नौकर का काम करता था। उसके पास से पुलिस ने 50 हजार रुपये कैश, सोने का एक कड़ा, दो अंगूठी, एक चेन, सोने की एक घड़ी और मोबाइल भी जब्त किया है।
डीसीपी (नई दिल्ली) मधुर वर्मा के मुताबिक, 6 जुलाई को रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने साउथ एवेन्यू थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर में चोरी हो गई है। चोर उनके घर से करीब 4 लाख रुपये की जूलरी और 50 हजार रुपये कैश चुरा ले गया था। घटना के बाद से उनका नौकर विजय प्रकाश यादव गायब था। पुलिस ने उसका मोबाइल भी सर्विलांस पर लगा रखा था। उसी के जरिए 7 तारीख को पता चला कि वह मुंबई में है। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए मुंबई पुलिस से सहयोग मांगा, लेकिन जब तक पुलिस उस होटल में पहुंची जहां विजय ठहरा हुआ था, तब वह विजय वहां से जा चुका था। इसके बाद 9 तारीख को फिर पुलिस को मुंबई में ही एक अन्य जगह पर विजय की लोकेशन पता चली, लेकिन जब पुलिस टीम उसे पकड़ने निकली, तो वापी स्टेशन पर बाढ़ में फंस गई।
आखिरकार 10 तारीख को दिल्ली पुलिस की एक टीम को मुंबई भेजा गया और वहां मुंबई पुलिस के साथ एक जगह छापा मारकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उस वक्त भी वह होटल छोड़कर जा ही रहा था, लेकिन तेज बारिश के चलते उसे रुकना पड़ा और इस बार पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब रही। पुलिस के मुताबिक असल में वह मजे करने के लिए मुंबई गया था, लेकिन वहां हो रही तेज बारिश और बाढ़ के हालात के चलते वह ज्यादा कहीं जा नहीं पाया।