पीएम आवास योजना के अधूरे घर पोर्टल पर पूरे

सीहोर। प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बडी सामने आई हैं। जिसमें आवास योजना के आधे-अधूरे घरों को पोर्टल पर पूरा होना बता दिया है। आष्टा जनपद क्षेत्र में कई हितग्राहियों के मकान अभी तक अपूर्ण है। मामला उजागर होने के बाद अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं।
आष्टा जनपद क्षेत्र का है जहां पीएम आवास योजना के तहत 3500 आवासों में से 520 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आज भी कई आवास निर्माणाधीन है, लेकिन इन्हें अफसरो ने पूर्ण बता दिया है। आष्टा जनपद क्षेत्र के ग्राम गवाखेड़ा में हितग्राही घासीराम पिता हीरालाल को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला। हितग्राही का यह आवास अभी तक अपूर्ण है, लेकिन 30 मई 2018 को प्रधानमंत्री आवास के पोर्टल पर इसे पूर्ण होने की स्थिति में दर्शाया गया है, इसी तरह ग्राम सिंगारचोरी में रफीक खां पिता रजाक खां का आवास 30 जून 2018 को पीएम आवास के पोर्टल पर पूर्ण बताया गया है, यह आवास अभी तक अपूर्ण है और निर्माणाधीन मकान में छत तक नहीं डली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.