फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 इन्द्रराज सिंह ने बताया है कि पशु पालकों से कहा है कि मौसम गर्म है तथा गर्म हवायें काफी चलती है जिससे पशु पालकों को सलाह दी जाती है कि अपने पशुओं को केवल सुबह 10 बजे से पूर्व एवं शाम को 4 बजे के बाद ही चराने के लिए ले जाये। सुबह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे के मध्य पशुओं को किसी छायादार स्थान पर रखे एवं उन्हें पर्याप्त मात्रा मे दिन मे कई बार पानी अवश्य पिलाएं। उन्हंे भूखा न रखने दें। उन्होनें कहा है कि दिन मे कम से कम दो बार नहलाएं। लू चलने की स्थिति मे पशुओं को ऐसी जगह पर रखें जहां पश्चिम दिशा से हवा न आने पाए या पश्चिम दिशा से हवा को रोकने हेतु बोरों मे का परदा बना कर लगा दें तथा उसे बीच बीच मे तीन चार बार पानी से गीला करर दंे। पशु पालकों को सलाह दी जाती है कि पशुओं को मुरझाई हुयी चरी न खिलाएं उसमे सायनाइड नामक जहर हो सकता है तथा मानसून आने पूर्व गलाघोटू बीमारी से बचाव का टीका अपने पशु को अवश्य लगवा दें यह टीका निःशुल्क लगाया जाता है। किसी भी प्रकार की पशुओं की समस्याओं के लिए आने निकटतम पशु चिकित्सालय पर सम्पर्क करें अथवा उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 पीए शुक्ल के मो.नं. 9450913325 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Prev Post