महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के जिला परिषद स्कूल की रसोईघर में 60 जहरीले सांप मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, यह सांप रसेल वाइपर प्रजाति के हैं और इन्हें दुनिया में बेहद खतरनाक माना जाता है। इतने सारे सांपों के एक साथ मिलने से छात्रों में दहशत है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रसोई में एक जगह लकड़ियां रखी हुई थीं। शुक्रवार को जब रसोईघर में खाना बनाने वाला पहुंचा तो उसने लकड़ियों के पास कुछ सांप घूमते देखे। इसके बाद उसने वहां मौजूद लकड़ियां उठाईं तो उसे उसी तरह के 58 और सांप दिखाई दिए। खबर गांववालों को मिली तो लोग लाठियां लेकर दौड़े, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उन्हें रोक दिया और सांप पकड़ने वाले एक शख्स को बुलाया। सांप पकड़ने वाले ने सांपों को पकड़कर बोतलों में बंद कर दिया और बाद में वन अधिकारियों को सौंप दिया।