सी ओ डलमऊ विनीत सिंह की पहल,अब गांव के विवाद सुलझाएंगे पंच परमेंश्वर। 

डलमऊ रायबरेली। फिर से लगेंगी गांव में पंचायत गांव के विकास बाजपेयी ने बताया कि अब लोगों को नही लगाना पड़ेगा कोर्ट के चक्कर गाँव में ही सुलझेगे विवाद लगातार बढ रहे अपराधों पर अंकुस लगाने व गांव में होने वाले विवादों का गांव स्तर पर समाधान करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से पंच परमेंश्वर नियुक्त किए जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर पंच परमेंश्वर की नियुक्ति पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में होगी। यदि परिणाम सार्थक हुए तो धीरे धीरे सभी जनपदों में पंच परमेंश्वर तैनात किए जाएंगे। गांवों में भूमि, भवन, महिला उत्पीड़न जैसी समस्याओं का गांव स्तर पर निस्तारण होने से अपराधों पर अंकुस लगेगा, लोगों को न्यायालय,थानो के चक्कर लगाने से निजात भी मिलेगी।

पंच परमेंश्वरों के बनेंगे परिचय पत्र।

डलमऊ क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि पंच परमेंश्वर के लिए चयनित लोगों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस मित्र के नाम से परिचय पत्र जारी होंगे। गांव में विवाद का निपटारा न होने पर इन्हीं लोगों की सूचना पर पुलिस जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करेगी।

पंच परमेंश्वर के लिए इनका होगा चयन।

अब हर ग्राम पंचायत में पंच परमेश्वर का चयन होगा जिनमें वर्तमान ग्राम प्रधान , पूर्व ग्राम प्रधान , एक ग्राम पंचायत का सम्भ्रांत बुजुर्ग , एक महिला व एक युवा (निर्विवाद) का चयन सीओ डलमऊ द्वारा होगा । गांवों में गुटबाजी के कारण आए दिन निर्दोषों को सजा भुगतनी पड़ जाती है।

सीओ बोले।

“डलमऊ क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि पंच परमेश्वर की टीम गांव में होने वाले विवादों पर नजर रखेंगी, हमारा यह प्रयोग यदि सफल रहा तो पहले पूरी सरकिल व फिर पूरे प्रदेश में पंच परमेश्वर की टीम का गठन किया जाएगा।

संवाददाता इंतजार सिंह की खास रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.