प्रतिबंध के बावजूद दुकानदार पाॅलीथीन मे उत्पादों की कर रहे बिक्री

फतेहपुर। न्यूज वाणी शासन द्वारा 15 जून से पाॅलीथीन पर पूर्णतयः रूप से प्रतिबंध लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं लेकिन अधिकारियों की लापरवाही चलते अभियान से दुकानदारों पर कोई असर नही पड़ रहा है खानापूर्ति कर अधिकारी अभियान से पल्ला झाड़ने मे लगे हैं जिसका नतीजा है कि दुकानदार खुले आम पाॅलीथीन मे उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। खासकर ठेला लगाने वाले दुकानों मे इस अभियान की हकीकत देखने को साफ मिल जाती है जहां पर दुकानदार बेखौफ होकर ग्राहकों को पाॅलीथीन मे अपने उत्पाद की बिक्री करते हैं जबकि सदर तहसील, बिन्दकी व खागा मे भी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा सिर्फ अभियान के नाम पर दो-चार दुकानों मे जाकर पाॅलीथीन न प्रयोग करने की हिदायत दी जा रही है लेकिन जिस तरह से शासन द्वारा 15 जून से पाॅलीथीन पर प्रतिबंध पूर्णतयः रूप से लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं लेकिन जिले के अधिकारियों की हीला हवाली के चलते अभियान मे तेजी नहीं आ रही है जिससे बेखौफ होकर दुकानदार पाॅलीथीन का प्रयोग कर रहे हैं। प्रशासनिक निष्क्रियता दिख रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.