शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण करायेंः- जिलाधिकारी

हरदोई। न्यूज वाणी तहसील सवायजपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मा0मुख्यमंत्री, शासन स्तर, सम्पूर्ण समाधान व थाना दिवस एवं जनता मिलन से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण करायें तथा गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवादों को ग्राम प्रधान आदि के माध्यम से गांव में निपटायें। जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि किसी भी गांव में सरकारी भूमि एवं गरीबों के पट्टे की भूमि पर बार-बार कब्जा करने के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करायें। विद्युत विभाग की समस्या पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि बरसात को देखते हुए सभी जर्जर तार एवं खराब ट्रांसफारमरों को तत्काल ठीक कराये तथा विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार करायी जाये।वृद्वा, विधवा एवं विकलांग पेंशन की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन कराया जाये और पात्र लाभार्थियों को तत्काल पेंशन का लाभ दिया जाये। उन्होने कहा कि अधिकारी अपने कार्यालय के सामान एवं फायलों का रख-रखाव ठीक प्रकार रखें तथा कार्यालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें अन्यथा औचाक निरीक्षण में कार्यालय में अव्यवस्था पायी गयी तो विभागीय अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के अराजक तत्वों के साथ ही दंबग लोगों पर कड़ी नजर रखे जो गांव के गरीब एवं असहाय लोगों को परेशान करते हो ऐसे लोगों के विरूद्व निःसंकोच कड़ी कार्यवाही करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0के0रावत, अपर जिलाधिकरी विमल कुमार अग्रवाल, डीएफओ राकेश चन्द्रा, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, सहायक निदेशक कुमकुम शर्मा, उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्र सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ, एमओआईसी, थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.