गोरखपुर। भटहट कस्बे में स्थित एचडीएफसी एटीएम से पैसा निकालने गई महिला का एटीएम कार्ड बदल कर जालसाज ने 26 हजार रुपया उड़ा दिया। घटना की जानकारी तब हुई जब सोमवार को महिला बैक से रुपये निकालने बैक पहुंची। कैशियर ने बताया कि आपके खाते में बैलेंस नहीं है। महिला ने एटीएम जांच कराया तो अवाक रह गई। महिला ने भटहट चैकी पर तहरीर दी है। भटहट प्रतिनिधि से मिली जानकारी के अनुसार पिपराईच थाना क्षेत्र के बैलों गांव निवासी फूलपत्ती देबी पत्नी विजय प्रताप सिंह का खाता गुलरिहा क्षेत्र के भटहट कस्बा स्थित एसबीआई शाखा में है। फूलपत्ती देबी के मुताबिक गत 12 जुलाई को रुपया निकालने वहे एसबीआई की भटहट शाख पर पहुंची। वहां कार्यरत बैक कैशियर ने बताया खाते में बैलेंस नही है। महिला एटीएम लेकर वहां से थोडी दूर पर स्थित एचडीएफसी बैक के एटीएम पर पहूुंची। अन्दर पहुंची तो पीछे से अनजान युवक पहुंचा और कार्ड लेकर बैलेंस जांच किया। एक मीनी स्टेटमेंट की पर्ची निकली। पर्ची देते समय युवक बोला इस में बैलेंस नही है। जबकी उस पर्ची पर महिला का बैलेंस 26618 बता रहा है। फूलपत्ती देवी का कहना है कि इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदल दिया और मेरे खाते से 26 हजार पांच सौ रुपया उड़ा दिया। शेष उसके खाते महज आठ रुपया बचा है। बदले गये एटीएम कार्ड का जांच कराने पर शाखा प्रबंधक ने बताया कि बस्ती जनपद के लालागंज थाना क्षेत्र मूरकटियां गांव निवासी शत्रुधन प्रसद पुत्र अम्बिका प्रसाद के नाम से जारी है।