उद्यान विभाग द्वारा प्रशिक्षण मे कृषकांे को आय बढ़ाने की दी गयी जानकारी

फतेहपुर। न्यूज वाणी उद्यान विभाग द्वारा कृषि कल्याण अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे विभाग की योजनाओं के साथ कृषकों को आय बढ़ाने की जानकारी दी गयी और किसानों को सब्जी मिनीकिट के साथ फलदार पौधे वितरित किये गये।
बुधवार को अमौली विकास खण्ड के ग्राम मेडापाटी गांव मे उद्यान विभाग द्वारा कृषि कल्याण अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वानिकी उद्यान विभाग के केपी सिंह ने प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कहा कि विभाग की योजनायें कृषकों की आय बढ़ाने मे प्रमुख हैं। उन्होनें बताया कि जनपद मे दस हेक्टेयर आम कलमी मे 7650, 10 हेक्टेयर अमरूद कलमी मे 11502 एवं 5 हेक्टेयर नीबू कलमी मे 12000 प्रति हेक्टेयर अनुदान कृषकों को डीबीटी माध्यम से देने हेतु लक्ष्य प्राप्त है। साथ ही उन्होनें पौधारोपण की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विभाग द्वारा 100 किसानों को सब्जी मिनीकिट के साथ पांच-पांच फलदार पौधे वितरित किया गया। कार्य प्रभारी शब्बीर हुसैन द्वारा जैविक खेती एवं खरीद प्याज की खेती लोटनस मे नर्सरी सुरक्षा कवच पौधा तैयार करने की तकनीकी बतायी। इस अवसर पर तकनीकी विशेषज्ञ डा0 देवेन्द्र स्वरूप ने पशु पालन के साथ-साथ नादेप कम्पोस्ट व वर्मी कम्पोस्ट की खाद्य बनाने की विधि बतायी। इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 रामपलट, महिला कृषक वैज्ञानिक डा0 साधना वैश्य ने भी किसानों को विभिन्न जानकारियां देकर जागरूक किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान मुन्नालाल, विकास खण्ड प्रभारी शीतल सिंह मौजूद रहे और 100 कृषकों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.