मेरी राजनीतिक उपलब्धि में सबसे बड़े सहयोगी रहे कृष्ण लाल जैन: सरिता

न्यूज वाणी ब्यूरो
इटावा। राजनीति में कद किसी का छोटा और बड़ा नही होता, हर किसी से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। यह बात सदर विधायक सरिता भदौरिया ने जनपद के वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे स्वरू कृष्ण लाल जैन के हुईगंज स्थित आवास पर कही। सदर विधायक ने पूर्व चेयरमैन के पौत्र एवं समाजसेवी आकाशदीप जैन बेटू सहित परिजनों से हालचाल पूछ कर कहा कि स्वतंत्रता सेनानी स्वरू जैन सहाब मेरे और मेरे पति के राजनैतिक गुरु थे साथ ही वह मेरे अभिभावक के रूप में रहे उन्होंने ही मुझे राजनीति में प्रवेश कराया था, जिसका परिणाम है कि में सदर विधायक बनी वह इटावा की राजनीति के भीष्मपितामह थे। कई सामाजिक संगठनों से जुड़े राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आकाशदीप जैन बेटू ने अपने परिजनों सहित सदर विधायक का अपने आवास पर शॉल, पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान इकदिल चेयरमैन सौरभ दीक्षित, भाजपा नेता श्याम चैधरी, विरला शाक्य, सीमा जैन, अतिशय जैन, संगीता जैन, मनोज जैन आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.