खागा, फतेहपुर। न्यूज वाणी बुधवार को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने खागा तहसील के विकास खण्ड धाता में तालाब का औचक निरीक्षण किया। उन्होने खंड विकास अधिकारी, कानूनगो को तालाब की साफ सफाई और पैमाइस कराने के निर्देश दिये। उन्होने धाता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को भी देखा जिसमें स्टाक रजिस्टर, दवा वितरण रजिस्टर ठीक न पाये जाने पर फार्मासिस्ट को निर्देश दिये कि उक्त रजिस्टर को रोजाना ठीक से तैयार किया जाये तथा पुरूष वार्ड में गददे पर गंदगी देख एवं अस्पताल साफ सफाई न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल में प्रतिदिन साफ सफाई करायी जाये। महिला डाक्टर की तैनाती न होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अस्पताल में महिला डाक्टर की तैनाती की जायें। ड्यूटी पर चिकित्सक अनुपस्थित थे जिसे कार्यवाही करने के निर्देश दियें। जिला पंचायत द्वारा कस्बे की सड़क बनायी गयी है जो अत्यन्त खराब है जिसे संयुक्त टीम गठित की जायेगी के जांच के निर्देश दियें। पंचायत भवन पर व्यापारियों का अवैध कब्जा है जिसे थानाध्यक्ष, उपजिलाधिकारी खागा को निर्देश दिये कि पंचायत भवन तत्काल अवैध कब्जे से मुक्त कराया जायें। पंचायत भवन के पास बना शौचालय काफी जीर्णशीर्ण अवस्था में है जिसे नया शौचालय बनाने के निर्देश सम्बन्धित को दियें।