ग्राम पंचायत-एक बीसी सखी महिलाओं के विकास व उनके आगे बढ़ने क लिए महत्वपूर्ण व लाभ परक योजना

न्यूज वाणी ब्यूरो
रायबरेली। जनपद में रेलवे स्टेशन रायबरेली के निकट इण्डियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बैंक एक ग्राम पंचायत-एक वीसी सखी कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न ब्लाकों में पंजीकृत वीसी सखी महिलाओं का प्रशिक्षण देते हुए संस्थान के निदेशक/प्रधानाचार्य वीके निगम ने कहा कि इस योजना की शुरूआत प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शुरूआत की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्छेश्य महिलाओं को आगे बढ़ाना है तथा उ0प्र0 बैंक वीसी सखी योजनान्तर्गत के अन्तर्गत महिलाओं को स्वतः रोजगार की ओर प्रेरित करना है। उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि संस्थान द्वारा दी जा रही कारोबार प्रतिनिधियों के माध्यम से समावेशी बैंकिंग पुस्तक व उत्तर प्रदेश सरकार की सुशाासन की पुस्तक सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास महत्वपूर्ण पुस्तक है। उन्होंने प्रशिक्षण ले रही महिलाओं से कहा कि प्रशिक्षण को मन लगाकर व भली-भांति लेकर ग्रामों में जाकर बैंक सम्बन्धित योजनाओं के बारे में विस्तार से आमजनमानस को जागरूक कर बैंकिंग व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जानकारी देकर उन्हंे लाभ दिलाने में आगे आये। ज्ञातव्य है कि संस्थान द्वारा सिलाई, ब्यूटीपार्लर, मोबाइल रिपेंरिंग आदि का प्रशिक्षण 12 महिने दिया जाता है। युवा व युवतिया संस्थान से सम्पर्क कर पंजीकृत कराकर योजनाओं का लाभ लेकर स्वत रोजगार के साथ ही अन्य को भी रोजगार मुहैया कराकर आगे बढ़ सकते है। इस मौके पर प्रशिक्षक आर0आर0 मौर्य तथा कई महिलाओं ने भी एक ग्राम पंचायत-एक बीसी सखी के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.