कोतवाली प्रभारी ने क्षेत्र के दो गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की

न्यूज वाणी ब्यूरो
डलमऊ/रायबरेली। चुनाव माहौल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली प्रभारी लालचन्द्र सरोज ने क्षेत्र के दो गांव में चैपाल लगाकर ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की है। दरअसल पंचायती चुनाव का दौर शुरू हो गया है। जिसपर प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी रखना भी शुरू कर दिया है। शनिवार को कोतवाल लालचंद सरोज ने पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देश पर मखदुमपुर एवं मुस्तफाबाद मजरे बेलहनी गांव में ग्राम प्रधान एवं गणमान्य नागरिकों को बुलाकर एक चौपाल लगाई। इस दौरान श्री सरोज ने कहा कि पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी तो नहीं हुआ है लेकिन प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी करनी शुरू कर दी है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था को खराब करने की कोशिश करता है या अन्य किसी तरह की खलल पैदा करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस आपकी मदद के लिए तैयार है। जिसपर गांव के ग्राम प्रधान एवं पूर्व प्रधान के साथ-साथ ग्रामीणों ने पुलिस को आश्वस्त किया कि अगर कोई भी घटना, दुर्घटना या किसी भी तरह की कोई अन्य बात होती है तो हम आपके साथ साझा करेंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान बनवारी लाल, पटवारी लाल तथा बेलहनी ग्राम प्रधान सहित अन्य गांव के ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.