फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर प्रदेश सरकार भले ही यूपी मे कानून व्यवस्था दुरूस्त होने की बात कह रही हो मगर भाजपा नेता ही कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने कार्य कर रहे हैं। कटरा अब्दुल गली स्थित सिनेमा हाल पर कब्जा करने की नियत से भाजपा नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि असलहों सहित अपने आधा सैकड़ा से अधिक गुर्गो के साथ टाकीज जा पहुंचे और कर्मचारियों को बाहर निकालकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। कर्मचारियों की सूचना पर पहुंचे संचालक मनीष तिवारी व भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह के समर्थकों मे गहमा गहमी धक्का मुक्की शुरू हो गयी जिससे बवाल होने लगा। सूचना पर भारी फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस बल ने मामले को शांत करते हुए टाकीज मे फोर्स तैनात करते हुये दोनों पक्षों को कोतवाली ले आयी। बवाल की सूचना मिलते ही दोनों ही पक्षों के लोग कोतवाली आ डटे। कई घण्टे चले हाई वोल्टेज ड्रामे मे दोनों पक्षों मे कोतवाली के भीतर भी जमकर कहा सुनी हुई। दोनों पक्ष टाकीज पर अपने-अपने कब्जे का दावा करते रहे। भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह ने अपने आपको टाकीज का सह मालिक बताते हुए कब्जे की बात खारिज करते हुए निरीक्षण करने की बात कही। वहीं संचालक मनीष तिवारी ने अपने आपको टाकीज का वास्तविक कब्जेदार बताया। कोतवाली एसपी मलिक ने दोनों पक्षों से मंगाये कागजों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए यथास्थिति कायम करने के साथ ही टाकीज मे फोर्स तैनात कर दी। वहीं टाकीज संचालक मनीष कुमार तिवारी ने कोतवाली मे भाजपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह, सीमू सिंह, लल्ली सिंह, विनय शुक्ला, तरूण सिंह, आशू सिंह, आकाश तिवारी, नितिन सिंह, पिन्टू सिंह सहित 50 लोगों के विरूद्ध असलहे लेकर टाकीज मे चढ़ाई व तोड़फोड़ करने के साथ ही कैश लूटने व उपकरण तोड़ने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त टाकीज मे वह भी हिस्सेदार हैं। सिनेमा हाल के लाइसेंस की वैधता 31 मार्च 2018 तक थी जिसके निरीक्षण के लिए वह अपनी अधिवक्ता टीम के साथ टाकीज का भौतिक सत्यापन करने गये थे तभी मनीष तिवारी, रंजू तिवारी, अंशू समेत अन्य लोगों से कहा सुनी हो गयी।