फतेहपुर। न्यूज वाणी भूतपूर्व सैनिक महिला संगठन की मासिक बैठक मे एयर शूटिंग ट्रेनिंग सेन्टर खोले जाने के साथ निःशुल्क व्यवस्था किये जाने का निर्णय लिया गया। गुरूवार को भूतपूर्व सैनिक महिला संगठन की एक बैठक कैम्प कार्यालय मे सम्पन्न हुयी जिसकी अध्यक्षता सुधा सिंह ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन की अध्यक्ष जागृति तिवारी ने कहा कि जनपद मे क्रिकेट, फुटबाल, बालीबाल यहां तक की तीरंदाजी सिखाने के क्लब बने हुये हैं परन्तु पूरे जनपद मे एयर शूटिंग तथा निशानेबाजी की तरफ किसी का ध्यान नही दिया गया। उनका सपना है कि इस तरफ भी ध्यान दिया जायें और आगामी वर्षों मे जनपद का कोई लाल अंतर राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व करे। इस हेतु महिला संगठन के द्वारा एक एयर शूटिंग ट्रेनिंग सेन्टर खोला जायेगा जिसमे निःशुल्क एयर गन तथा एयर पिस्टल से शूटिंग की व्यवस्था की जायेगी। इस सन्दर्भ मे उनका प्रयास होगा कि वह स्वामी विज्ञानानन्द जी से वार्ता करके उनके ओम घाट मे थोड़ी जगह की मांग करके वहां व्यवस्थित तथा सुरक्षित शार्ट रेन्ज स्थापित किया जा सके। निशाना सिखाने की जिम्मेदारी संगठन अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी की होगी जो आर्मी राइफल एसोसिएशन से राइफल शूटिंग के मैच नम्बर 4 तथा नाइट शूटिंग मे कमां-5 स्तर तक 4 साल तक खेले हैं। संरक्षिका कृष्णा चैहान ने कहा कि वह दिल्ली से अच्छे से अच्छे 4ग्4 ट्रेनिंग टारगेट की व्यवस्था करेगी जो अंतर राष्ट्रीय मानक के हों। इस अवसर पर सरोज शर्मा, मनीषा द्विवेदी, सुमन सिंह मौर्य, मिथलेश यादव, प्रेमवती, अल्का, शशि प्रभा, शकुन मिश्रा आदि रहे।