दोहरे हत्याकाण्ड के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिजनौर/स्योहारा। जाको राखे साइयां, मार सके न कोय कबीर का यह दोहा उस समय सच साबित हुआ जब अपनी पत्नी को कत्ल करने आये पति ने अपने सास ससुर को तो कत्ल कर दिया परंतु अपनी पत्नी को मारने में नाकामयाब रहा और उसकी पत्नी सही सलामत रही हालांकि इस वारदात में उसकी पत्नी का बहनोई बुरी तरह घायल हो गया था। यह खुलासा पुलिस की गिरफ्त में आए दोहरे कत्ल के मुलजिम रिजवान ने किया है।
बता दें कि 16/17 जनवरी की रात जिला मुजफ्फरनगर निवासी रिजवान ने जिला बिजनौर के थाना स्योहारा इलाके के गांव चक महदूद सानी में अपने सास-ससुर के घर में घुस कर उनका कत्ल कर दिया था और वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया था। इस दौरान मुल्जिम रिजवान ने अपने साढू फहीम पर भी जानलेवा हमला करते हुए उसको घायल कर दिया था जो अब अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। इस वारदात में 2 निर्दोष लोगों की जान चली गई जबकि एक अस्पताल में भर्ती है। इस दोहरे कत्ल की वारदात से इलाके मे सनसनी फैल गई थी। कत्ल की वजह पति और पत्नी के बीच की अनबन बताई जा रही है जिसके चलते लगभग तीन माह से उसकी पत्नी अपने मायके में अपने माँ बाप के साथ रह रही थी और ससुराल नही जा रही थी। इस बात को लेकर आरोपी पति रिजवान नाराज चल रहा था और गुस्से में आकर उसने इस वारदात को अंजाम दे डाला। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने मुलजिम को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया था। बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुलजिम रिजवान को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमों के साथ स्वाट और सर्विलांस टीम भी लगाई गई थीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.