डलमऊ रायबरेली। आज दिनांक 19 – 07-2018 बी जे पी युवा नेता अतुल सिंह ने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र गदागंज में वृक्षारोपण किया और युवाओं को और लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की गुजारिश की इसी क्रम में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर लोग वृक्षों को अपने बेटे की तरह समझें तो शायद होने वाली असुविधाओं से निपटा जा सकता है उन्होंने यह भी कहा है कि लोग पेड़ को काटते हैं लेकिन वह पेड़ नहीं अपने पूर्वजों के भावनाओ को काटते हैं इस मौके पर उपस्थित लोगों ने इस बात की सराहना की और संकल्प लिया कि हम लोग प्रत्येक वर्ष एक पेड़ लगाएंगे और यह भी संकल्प लिया कि वृक्ष को अपने बेटे की तरह परिवार का सदस्य मान के पालन पोषण करेंगे l और पेड़ो के काटन पर अंकुश लगाएंगे जिसशे शुद्ध वातावरण बना रहे और लोगो का जीवन खुशहाल रहे जिससे कि आने वाली प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए हम तैयार रहे क्योकि पर्यावरण ही जीवन का आधार है इस मौके पर योगेंद्र सिंह, संतोष मौर्य, एस. बी मौर्य, धून्नी, भोला शाहू, आर . पी यादव, भास्कर. अनिल कुमार. इंतजार सिंह, आशू सिंह आदि लोगो के उपस्थित रहे।