न्यूज वाणी ब्यूरो
यमुनानगर। आम आदमी पार्टी की रादौर विधानसभा की सर्च कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष नरेश लाल कंबोज के नेतृत्व में शहीद उधम सिंह कंबोज धर्मशाला रादौर में संपन्न हुई। नरेश लाल कंबोज ने मीटिंग के दौरान सभी को बताया कि आम आदमी पार्टी अब पंचायती राज से लेकर लोकसभा तक का चुनाव पूरे देश में पूरे तन मन धन के साथ लड़ेगी इसलिए इस सर्च कमेटी का उद्देश्य पंचायती चुनाव के लड़ने बारे और एक ईमानदार और पढ़े-लिखे उम्मीदवारों को चुनने बारे हुई। रादौर विधानसभा में नरेश लाल कंबोज सर्च कमेटी के मुखिया है। इसमें जय किशन शर्मा धोलरा शिव कुमार शास्त्री मनोज कुमार उचा चदना ऋषि पाल राणा रवि सांगीपुर रुपेश कामबोज पलाका सूरेंद्र कुमार पवार और सुदेश सभापुर को सर्च कमेटी का मेंबर नियुक्त किया गया अब आम आदमी पार्टी का उद्देश्य पूरे देश में पंचायती राज चुनाव को और लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ना है और देश से भ्रष्टाचार खत्म करना है आम आदमी पार्टी का उद्देश्य राजनीति करना नहीं व्यवस्था परिवर्तन करना है दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में जिस प्रकार बिजली फ्री है शिक्षा फ्री है। स्वास्थ्य फ्री है और बहुत से ऐसे ऐतिहासिक काम जो आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में करके दिखाएं हैं जो सतर सालों से किसी भी राजनीतिक दल ने नहीं किए वह काम श्री अरविंद केजरीवाल जी ने पांच साल में करके दिखा दिए आज पूरे संसार में केजरीवाल की ईमानदार राजनीति के चर्चे हो रहे हैं जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रजापति ने बताया कि मोदी सरकार में देश में जो हालात बने हुए हैं उससे देश की जनता बहुत दुखी है। आज किसान दो महीने से अपनी जमीनें बचाने के लिए केंद्र सरकार से और कारपोरेट घरानों से कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे दिल्ली के बॉर्डरो पर बैठकर अपने हक की लड़ाई लड़ रही है और केंद्र सरकार बीजेपी अपनी सत्ता के और अहंकार के नशे में चूर है। और किसानों की आवाज सुनने को तैयार नहीं है आज देश मोदी सरकार के जुमले को जान चुका है जिस प्रकार मोदी सरकार ने देश को बेचने का काम किया है और जो देश की जनता को वोट लेने से पहले कहता था कि देश नहीं बिकने दूंगा आज देश को पूरी तरह बेचने का काम कारपोरेट घरानों के हाथों में केंद्र सरकार कर रही है जिसका खामियाजा बीजेपी सरकार को भुगतना पड़ेगा इस मीटिंग में बीर लाल हल्का साडोरा के प्रभारी मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में पंचायती चुनाव लड़ेगी और पूरे तन मन धन से लड़ेगी।