11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई जायेगी शपथ: डीएम – जागरूक करने के लियें आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

न्यूज वाणी ब्यूरो
फिरोजाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त निर्देशों के क्रम में 25 जनवरी को ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। सभी तहसीलों एवं जिला स्तर पर मतदाता जागरूकता के वृहद कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। नए मतदाता बने वोटर्स को इस अवसर पर मतदान के प्रति शपथ दिलाई जाएगी। उन्होने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम में जो लोग नए मतदाता बने है। उनका पहचान पत्र के साथ एक बैच भी दिया जाएगा, जिसका स्लोगन मतदाता होने पर गर्व करें-मतदान के लिए तैयार सभी मतदाता बने सशक्त, सतर्क सुरक्षित एवं जागरूक उन्होने कहा कि मतदान के लिए महिला मतदाताओं को भी जागरूक किया जाए। पूरे उत्साह से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी स्तरोें पर मतदाताओं को शपथ दिलायी जायेगी। पूर्वाहन मेें बी0एल0ओ0 द्वारा बूथ पर, निर्वाचन सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा तथा बी0आर0सी0 पर तथा जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा। युवाओें की सहभागिता सुनिश्चित कियें जाने हेतु जिले में स्थित कालेजों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित कराते हुयें छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी जायेंगी और प्रभात फेरी, स्लोगन-राइटिंग, निबन्ध लेखन गीत-प्रतियोगिता, स्किटस प्रतियोगिता, आनलाइन प्रतियोगिता, गतिविधियोें आदि का आयोजन किया जायेगा। नये मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र के साथ टोपी, बैनर तथा स्लोगन लिखी हुई टीशर्ट आदि प्रदान की जाएगी। उन्होने बताया कि इस पूरें कार्यक्रम का उददेश्य मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने के लियें जागरूक करना है। स्वीप ब्रांड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया ने बताया है कि पालिवाल आडिटोरियम में कवि सम्मेलन, स्कूलों के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें, पुनरीक्षण अभियान में अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। एनसीसी कैडेटस व एनएसएस की छात्राओं के माध्यम से रंगोली आदि बनवाई जाएगी, जिससे मतदाता मतदान के प्रति जागरूक होंगे। गणमान्य नागरिकों, प्रमुख उद्योगपतियों आदि को भी मतदाता जागरूक कार्यक्रम से जोडा जाएगा। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एकता सिंह, उपजिलाधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, उपजिलाधिकारी जसराना सदानंद गुप्ता, तहसीलदार ब्रहमानंद कठेरिया, वाणिज्य कर निरीक्षक अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद, बेसिक शिक्षाधिकारी अरविन्द कुमार, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ सहायक नरसिंह आदि उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.