न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) द्वारा सभी सदस्य विद्यालयों के वर्ष सत्र 2019-20 के टापर्स छात्रों को सेंट पीटर्स कॉलेज के नवीन सभागार में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य छात्रों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करना एवं भविष्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकने के लिए प्रोत्साहित करना था। इस कार्यक्रम में फादर जॉर्ज पॉल (डायरेक्टर ऑफ एजूकेशन, आगरा डायसिस) मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित रहे। डॉ. सुशील गुप्ता (अध्यक्ष) ने बताया कि दसवीं और बारहवीं के टॉपर छात्रों का सम्मान कार्यक्रम पिछले 15 वर्षो से अप्सा कर रही है। इसमें अप्सा के जितने भी सदस्य विद्यालय हैं, उनके दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनको स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाता है। इसका उद्देश्य केवल छात्रों में यह जागृति पैदा करना है कि अगर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो आपको सम्मान मिलेगा। इससे और भी छात्रों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने छात्रों को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार श्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपने विद्यालय,परिवार और शहर का नाम रोशन करें। शुक्रवार को अप्सा के 45 सदस्यों के 35 स्कूलों के 120 छात्रों को सम्मान दिया गया। इसी के साथ छात्रों को जलपान भी कराया गया। डॉ. गिरधर शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव में फादर.एण्ड्रयू मैथ्यू कोरेया के द्वारा कार्यक्रम के लिए उत्तम व्यवस्था करने एवं छात्रों तथा अप्सा सदस्यों के लिए अल्पाहार के प्रबंध के लिए धन्यवाद दिया स कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सभी मीडिया से जुड़े लोगों का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया। अप्सा के समस्त पदाधिकारी एवं माननीय सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे। जिनमें प्रमुख डॉ. सुशील गुप्ता (अध्यक्ष-अप्सा), डॉ. जीएस राणा (उपाध्यक्ष ISCE अप्सा), फादर एण्ड्रयू मैथ्यू कोरेया (उपाध्यक्ष CBSE-अप्सा), डॉ. गिरधर शर्मा (सचिव-अप्सा), प्रद्युम्न चतुर्वेदी (कोषाध्यक्ष-अप्सा), त्रिलोक सिंह राणा (संयुक्त सचिव-अप्सा), दीपिका त्यागी (संयुक्त सचिव-अप्सा), अनिकेत शर्मा, स्पर्श बंसल, डॉ. मानवेन्द्र शर्मा, सुमनलता यादव, अनिमेष दयाल, प्राजंल शर्मा, डॉ. अभिषेक गुप्ता, मनीष गुप्ता, एमसी शर्मा, डॉ. अभिनव शर्मा, योगेश उपाध्याय, एसके सिंह, सुमित उपाध्याय, रूबीना खानम, डॉ. आरएन चैहान, चारू पटेल, श्वेता दुआ, विवेक मांगलिक, श्रुति शर्मा, वीके यादव, डॉ. सुनील उपाध्याय, अपूर्वा शर्मा, राहुल पाराशर, डॉ. शुभि प्रसाद, दीपक गुप्ता, डॉ. वंदना घोष, रंजीता रानी, रवि नारंग, भूप सिंह इंदौलिया, हरिकांत शर्मा, अजीत सिंह मलान, बीपी रावत, अनिल राना, प्रदीप चाहर, चार्ल्स क्लेरंस, शैलन्द्र तिवारी, डॉ. प्रदीप मिश्रा उपस्थित रहे।
Prev Post