किसानों ने पंजाब में फिर रुकवाई जान्हवी कपूर की फिल्म की शूटिंग, कहा- बॉलीवुड एक्टर्स हमारे समर्थन में आएं

जान्हवी कपूर इन दिनों पंजाब के पटियाला में अपकमिंग फिल्म ‘गुड लक जैरी’ की शूटिंग कर रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार को शूटिंग एक बार फिर तब मुसीबत में पड़ गई, जब कुछ कृषि कानूनों का विरोध कर रहे कुछ किसानों ने सेट पर पहुंचकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि किसानों ने शहर में फिल्म की शूटिंग के खिलाफ आवाज उठाई। इसके बाद उन्होंने उस होटल के सामने जाकर भी नारेबाजी की, जहां कास्ट और क्रू मेंबर्स रुके हुए हैं। किसानों की मांग है कि उनके आंदोलन में फिल्म के एक्टर्स उनका समर्थन करें। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, “यह मुद्दा फिल्म के किसी एक्टर के खिलाफ नहीं है। किसान चाहते हैं कि फिल्म की यूनिट उनका समर्थन करे, क्योंकि किसानी ऐसी चीज है, जो सबको प्रभावित करती है। उन्होंने मांग की कि बॉलीवुड एक्टर्स को भी किसानों के समर्थन में आना चाहिए।इससे पहले 10 जनवरी को पंजाब के स्सी पठानां में भी किसानों ने ‘गुड लक जैरी’ की शूटिंग रुकवा दी थी। उस वक्त जब जान्हवी ने सोशल मीडिया पर किसानों के समर्थन में स्टेटस शेयर किया, तब कहीं जाकर शूटिंग दोबारा शुरू हो पाई थी।प्रदर्शनकारी किसानों ने तब अपने बयान में कहा था कि पंजाबी इंडस्ट्री के सभी कलाकार किसान आंदोलन का साथ दे रहे हैं। दूसरी ओर बॉलीवुड कलाकार अपनी फिल्मों की शूटिंग करने के लिए पंजाब तो आते हैं, लेकिन किसान आंदोलन के पक्ष में एक बार भी कुछ नहीं कहा। इस कारण उनमें रोष है। उन्होंने कहा था कि जब तक ये कलाकार आंदोलन का समर्थन नहीं करते, तब तक इसी तरह उनका विरोध किया जाएगा। जान्हवी कपूर स्टारर यह फिल्म 2018 में आई तमिल फिल्म ‘कोलामवु कोकिला’ की हिंदी रीमेक है, जिसमें नयनतारा ने अहम भूमिका निभाई थी। ‘गुड लुक जैरी’ का निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता कर रहे हैं और इसके प्रोड्यूसर आनंद एल राय हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.