न्यूज वाणी ब्यूरो
बदौसा/बाँदा। बदौसा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बरकतपुर बदौसा गांव में जमीनी विवाद के चलते कल दोपहर दस बजे पड़ोसी चचेरे भतीजे वसीम खान, इमदाद खां, अबरार खां पुत्र इमदाद खां, हारून पुत्र इसमाइल ने जमीनी विवाद के चलते नरगिस पुत्री यूसुफ 15 वर्ष तथा उसके पिता यूसुफ के सिर पर कुल्हाड़ी मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल पिता-पुत्री का पुलिस ने मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Next Post