हरदोई। न्यूज वाणी सू0वि0, 19.07.2018ः- जनपद को पाॅलीथीन मुक्त बनाने के उदेश्य एवं लोगों में पाॅलीथीन को न प्रयोग करने हेतु जागरूकता फैलाने के लिए स्वर्ण जयंतीःडीएमः चैराहे से आयोजित स्कूली बच्चों की विशाल रैली को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को पर्यावरण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए पाॅलीथीन प्रयोग न करने का संकल्प लेें और अपने आस-पास के लोगों को भी पाॅलीथीन न प्रयोग करने की सलाह दें तथा पाॅलीथीन से होनी वाली हानि से भी अवगत करायें। उन्होने उपस्थित स्कूल के बच्चों से कहा कि वह अपने स्कूल, घर, गांव एवं मोहल्लों में लोगों को पाॅलीथीन प्रयोग न करने की राय दें और इसका पालन स्वयं भी करें। जिलाधिकारी ने कहा हम सब को जागरूक होकर जनपद को पाॅलीथीन मुक्त बनाना है।
रैली में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री दुबे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जी0 लाल, स्काउट गाईड, एनसीसी के छात्रों सहित नगर के भारी लगभग सभी कालेज एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।