विद्यालयों का निरीक्षण कर डीएम ने शैक्षिक गुणवत्ता को परखा

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने और विद्यालयों की जमीनी हकीकत को परखने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बिलन्दा के प्राथमिक विद्यालय, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां कई खामियां जिलाधिकारी के सामने आयी और विद्यालय मे पढ़ने वाले बच्चों की क्लास लेते हुए जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में दो कमरे है, के अन्दर एक दरवाजा बनाया गया है जिसमें दरवाजा नही लगा है जिससे दोनो कक्षों में पढ़ाई के दौरान अव्यवस्था होती है तत्काल दरवाजा लगाने के निर्देश सम्बन्धित को दियें। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की कक्षा-6 के छात्र/छात्राओं को किताबे अभी तक नही वितरित की तथा कक्षा-7, 8 में शत प्रतिशत किताबे वितरित न किये जाने पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि किताबे तत्काल वितरित कराना सुनिश्चित किया जायें। उक्त विद्यालय में पानी की समस्या है, को दूर करने के निर्देश दियें। उन्होने ग्राम में निरीक्षण के दौरान बसंतलाल के घर शौचालय न बना होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम में सभी पात्र परिवारों के शौचालय बनाये जाये व हैण्डपम्प खराब है जिसे खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि टीम भेजकर सत्यापन कराया जाये जिससे पानी की समस्या दूर हो सकें। उन्होने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि विद्यालय में बबूल के पेड़ हटवाये एवं गड्डों को मिट्टी से भरवाया जाये तथा साफ सफाई करायी जायें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.