सदस्य राजस्व परिषदध्नोडल अधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा

हरदोई । न्यूज़ वाणी सदस्य राजस्व परिषदध्नोडल अधिकारी डा0 गुरूदीप सिंह ने आज यहाॅ विकास भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास एवं निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों को ईमानदारी के साथ दायित्व निर्वहन की नसीहत भी दी।
नोडल अधिकारी डा0 गुरूदीप सिंह ने अधिकारियों से कहा कि शासन की मन्शाा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का समयानुसार पात्रों को लाभ मुहैया कराया जाये। इसलिए  सभी अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें, ताकि ससमय योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल सके और शासन की मन्शा भी साकार हो सके। उन्होने कहा कि कुछ अधिकारी अनावश्यक रूप से कार्यो को विलंबित करते हैं, जो कदाचित उचित नही है। ऐसे अधिकारी अपनी मानसिकता को बदल लें और अपने कार्यो में परदर्शिता एवं गतिशीलता लाये।
बैठक में जनपद नोडल अधिकारी डा0 गुरूदीप सिंह ने जनपद में कराये गये विकास एवं निर्माण कार्यो की विन्दुवार समीक्षा की। कानून व्यवस्था विशेष रूप से यू0पी0100 की प्रगति की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि यू0पी0 100 के अन्तर्गत पी0आर0वी0 की सख्या 55 है तथा पी0आर0वी0 पर नियुक्त पुलिस कर्मियों की सख्या 322 है। थाना प्रभारियों द्वारा नियमित रूप से पी0आर0वी के संबन्ध में निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होने यू0 पी0 100 सेवा में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर की गई कार्यवाही की जानकारी भी नोडल अधिकारी को दी। आई0जी0आर0एस0 के माध्यम से प्राप्त होने वाले सन्दर्भों के विषय में प्रभारी अधिकारी शिकायत ने बताया कि अब तक कुल 47953 शिकायती पार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 45164 का निस्तारण करा दिया गया है। शेष 120 डिफाल्टर का तत्काल एवं 2669 को समयान्तर्गत  निस्तारित कराया जा रहा है। इसी प्रकार समाधान दिवस में 4061 के सापेक्ष 3880 का निस्तारण एवं 181 लम्बित पायी गई। ऋण माफी योजना के अन्तर्गत अब तक किसानों के किये गये ऋण माफ की जानकारी देते हुए उपनिदेशक कृषि ने बताया कि अब तक 112881 कृषकों को 613.80 करोड़ का ऋण मोचन किया गया है। अनर्ह पाये गये ऋणी कृषकों में कुल 45611 द्वारा पुर्नभुगतान कर दिया गया है। सड़कों का गढढा मुक्त के संबन्ध अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण प्रान्तीय खण्ड ने बताया कि जनपद में लक्षित मार्ग 03 थे जिनकी कुल लम्बाई 5 किमी थी जिसे समयानुसार शतप्रतिशत कार्य संपादित कर दिया गया। गन्ना भुगतान की वित्तीय जानकारी देते हुए जिला गन्ना अधिकार  ने बताया कि 116766.74 के 93204.69  का गन्ना किसानों का भुगतान करा दिया गया है। शेष भुगतान की कार्यवाही की जा रही है।
इसके अतिरिक्त बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत उपाय, छात्रों को किताबें व यूनीफार्म का वितरण, ई0 टेण्डरिंग, स्वच्छ भारत मिशन, राशन कार्डो का सत्यापन, नमामि गंगे, प्रधान मन्त्री आवास योजना, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण, कौशल विकास मिशन, प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, एन0एच0एम0, प्रधान मन्त्री कृषि सिचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, अटल पेन्शन योजन, मनरेगा, प्रधान मन्त्री ग्राम सड़क योजना,  अमृत योजना, आई0डी0एस0 आदि विन्दुओं पर भी नोडल अधिकारी ने विस्तृत समीक्षा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.