(सात साल से छेल रही गरीबीपन बेसहारा महिला को सता रहा दबंग)
नसीराबाद, रायबरेली, सरे बजार व दिन दिहाडे़ एक दंबग द्वारा बेसहारा महिला के साथ मारपीट व बदसलूकी का मामला प्रकाश मे आया है, पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडिता को न्याय दिये जाने का भरोसा दिया है, नसीराबाद थाना क्षेत्र के छतोह निवासिनी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया है कि वह गरीब व असहाय पीडित महिला है जिसकी जेठानी गुडिया देबी पत्नी सुरेश ने उसके पति को बहला फुसला कर अपने कब्जे मे कर रखा है जो पिछले छह सालो से घर नही आया है यही नही विरोध करने पर जेठानी ने पति की शादी सलोन क्षेत्र के एक गांव से करा दिया है जिसका मुकदमा अपराध संख्या 190/17 नसीराबाद थाने मे दर्ज है जिसकी विवेचना महिला थाना की तरफ से जारी है पीडिता ने बताया कि वह अपने दस साल बेटे के साथ किसी तरह जीवन यापन करती है जिसका खर्च उसके मायके वाले उठा रहे है,पीडिता ने बताया कि उसे ससुराल द्वारा मात्र पांच विसवा खेती दी गई है जब कि वह तीन बटे का हिस्सेदार है पीडिता ने बताया कि खेती बटवारे को लेकर बीती 18 जुलाई 2018 को जेठानी ने विवाद किया था जिसकी लिखित सिकायत थाने पर दिया,जिसके बाद एसो नसीराबाद द्वारा मेंहदीगंज जाने व वहा तैनात सिपाही से मिलकर मामला निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया था,आरोप है कि वह मेंहदीगंद सिपाही से मिलकर लौट रही थी कि ब्लाक छतोह के पास बजार मे पहले से घात लगाये वीरेन्द्र पुत्र रघुराज सिंह जिसकी गलत कार नामो से पूरा गांव परेसान है इसके पूर्व भी वीरेन्द्र सिंह जेठानी केे समर्थन मे उसके घर मे घुस कर जान से मारने की कोशिश कर चुका है जो महिला को रोक कर बदसलूकी व जाति सूचक गालिया दी और कहा कि तेरा हिस्सा नही बल्कि तेरे पति का है वही आयेगा तभी हिस्सा दिया जायेगा भरी बजार मे बेइज्जत करने का विरोध किया मौके पर खडे़ गांव के बुजुर्गो की लाठी छीनकर उसपर हमला करने का प्रयास किया, गनीमत रही कि बजार मे मौजूद तमाम लोगो ने बीच बचाव कर दिया नही तो उसे मारकर लहूलुहान कर दिया जाता जब कि वीरेन्द्र न तो उसके परिवार के है और न ही कोई लेनदेन का मामला है, पीडिता ने अशंका जताई है कि उसकी जेठानी व लड़का प्रदीप कुछ अराजक तत्वों से मिलकर किसी साजिश के तहत उसकी हत्या कराना चाहते हैं पीड़िता ने दिए गए तहरीर में बताया कि वह उक्त लोगो से पूर्ण तरह से भयभीत है अगर कोई ठोस कार्यवाही नही होती है तो वह किसी अप्रिय घटना का शिकार हो सकती है थाना प्रभारी राकेश सिह यादव ने बताया कि महिला की तरफ से कल शाम तहरीर मिली और तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर रात को दो बार पीडित महिला के घर मै जाकर पूरा जायजा लिया हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया।