अविश्वास प्रस्ताव: हम कौन होते हैं जो आपकी आंख में आंख डाल सकें- मोदी

नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा की कार्यवाही जारी है। अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच आर-पार की लड़ाई होगी। संख्या बल में भारी सरकार ज्यादा से ज्यादा समर्थन जुटाकर विपक्ष की मुहिम को ध्वस्त करने की कोशिश में है, वहीं विपक्ष असंतुष्ट दलों का साथ लेकर सरकार को हराने के लिए कमर कस चुका है। यह लड़ाई इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों यहां के आंकड़ों और मुद्दों को लेकर मिशन-2019 पर निकलेंगे।

 

10.02 PM  राहुल पर पीएम मोदी का पलटवार, हम कौन होते हैं जो आपकी आंख में आख डाल सकें, हम आपकी आंख में आंख नहीं डाल सकते।

10.01 PM सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक कैसे कह सकते हैं। देश आपको माफ नहीं करेगा। गाली देनी है तो मोदी को दें, सेना को नहीं।
– मोदी के पराक्रम को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं है। – मोदी

10.00 PM मैं विश्वास नहीं कर सकता कि सत्य को इस तरह से कुचला नहीं जा सकता। देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दो पर इस तरह के खेल नहीं खेले जाते- मोदी

9.58 PM सदन में इस तरह नहीं बोलना चाहिए कि दोनों देशों को बयान जारी करना पड़े। बिना सबूत आरोप लगाना ठीक नहीं है।
9.55 PM ये समझौता दो देश के बीच हुआ है, पूरी पारदर्शिता के साथ हुआ है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर इस तरह के बयानों से बचा जाना चाहिए- मोदी

9.52 PM मैं भी भगवान शिव का भक्त हूं, भगवान शिव आपको इतनी शक्ति दे कि आप 2024 में फिर से अविश्वास प्रस्ताव ले कर आए- मोदी

9.50 PM कालेधन वालों के खिलाफ हम लोगों ने लड़ाई लड़ी। मेक इन इंडिया पर कांग्रेस को भरोसा नहीं। काले धन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। अविश्वास कांग्रेस की कार्यशैली का हिस्सा है- मोदी

9.45 PM बेनामी संपत्ति पर हमारी निगाह है। सवा दो लाख कंपनियां आज भी निगाह में हैं कभी भी उन पर ताला लग सकता है- मोदी

9.40 PM पुरानी सरकारों ने गरीबों के लिए बैंक नहीं खोले।  5 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए । हमने  2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का प्रण लिया है। 15 हजार किसानों को मृदा कार्ड दिए। उनके समय भारत में मोबाइल बनाने वाली कंपनियां दो थी आज 120 हैं।  आयुष्मान योजना के तहत बीमारी में इलाज के दौरान मदद मिलती है।

9.35 PM पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। मोदी बोले- 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई। 8 करोड़ शौचालय बनवाएं। 15 करोड़ किसानों को आधुनिक खेती की तरफ ले गए।

9.32 PM विपक्ष में पीएम बनने की ख्वाहिश रखने वाले बहुत हैं। एक मोदी को हटाने के लिए एक दूसरे को ना चाहने वाले भी एक हो रहे हैं।

9.31 PM सबका साथ सबका विकास मंत्र पर हम काम करते हैं।  हम पर ना सही अपने साथियों पर तो विश्वास करें कांग्रेस – मोदी

9.30 PM हम यहां इसलिए हैं क्योंकि सवा सौ करोड़ देशवासियों ने हमें आशीर्वाद दिया है : पीएम मोदी

9.25 PM मेरी कांग्रेस के साथियों को सलाह है जब भी अपने संभावित साथियों की परीक्षा लेनी है तो लीजिए लेकिन अविश्वास प्रस्ताव का बहाना मत बनाइए : पीएम मोदी

9.22 PM ये सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है ये कांग्रेस का अपने तथाकथित साथियों का फ्लोर टेस्ट है : पीएम मोदी

9.21  PM मोदी हटाओ एक मात्र मुद्दा है। यहां ना कोई उठा सकता है ना बैठा सकता है।  यहां खड़ा भी हूं और अपने काम पर अड़ा भी हूं।

9.20 PM सदन में बोले पीएम मोदी, ना मांझी ना रहबर, ना हक में हवाएं, है कश्ती भी जर्जर ये कैसा सफर है

9.18 PM देश ने विपक्ष की नकारात्मकता देखी, नकारात्मक राजनीति ने कुछ लोगों को घेर कर रखा है- मोदी

9.17 PM  लोकसभा अध्यक्ष को आभार देकर भाषण की शुरूआत की। अविश्वास प्रस्ताव लोकतंत्र की निशानी है। हम सब इस अविश्वास को खारिज करें। एक बार फिर सब बहुमत पर विश्वास जताएं । 

9.16 PM: सदन में बोल रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

9.10 PM पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से सांसद तबस्सुम बेगम ने मॉब लिंचिंग और महिलाओं पर अपराध और एमएसपी का मुद्दा उठाया

9.01 PM राहुल गांधी देश से माफी मांगे- अनुराग ठाकुर

9.00 PM – अनुराग ठाकुर ने राफेल डील को लेकर राहुल गांधी पर साधा निशाना

8.50 PM मुसलमानों पर शक मत करिए, वो भी देशभक्त हैं। उन्होंने ने भी वतन के लिए कुर्बानी दी हैः फारुख अब्दुल्लाह

8.47 PM- फारुक अब्दुल्लाह बोले, मोदी सिर्फ आपके प्रधानमंत्री नहीं पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं

8.45 PM- फारुक अब्दुल्लाह बोले, हिन्दू-मुस्लिम दुश्मन नहीं

8. 00 PM रात 9 बजे से बोल सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

7.45 PM- अभी 15 सांसदों का बोलना बाकी

7.30 PM- चर्चा का समय बढ़ाया गया। 

6.20 PM- पहली बार सदस्यों को बोलने के लिए इतना समय देने के लिए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा स्पीकर का धन्यवाद किया।

6.14 PM- 4 साल में लोकपाल बिल में एक संशोधन नहीं कर पाई- मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद

6.12 PM- आपकी सरकार के विचार बाबा साहेब अंबेडकर और बुद्ध के खिलाफ है- मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद

6.02 PM- कांग्रेस ने 6 लाख घरों में बिजली पहुंचाई- मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अविश्वास प्रस्ताव हो रहे बहस की समय बढ़ाई। अब शाम सात बजे तक होगी चर्चा

 

5.40 PM- एससी-एसटी एक्ट में  बदलाव मंजूर नहीं। जरूरत पड़ी तो अध्यादेश लाएंगे। -रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री

5.38 PM- जजों की नियुक्ति में दलितों को आरक्षण मिले। आईएएस-आईपीएस की तरह जजों की नियुक्ति हो। -रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री

5.36 PM- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में पारदर्शिता नहीं है-रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री

 5.32 PM: गरीबों के लिए अनाज की कीमत नहीं बढ़ाई, सब्सिडी बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये हो गई-रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री

5.23 PM- अब लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान बोल रहे हैं।

5.21 PM- यह जुमलेबाजी की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। सदन के बाहर जनता इस बात का इंतजार कर रही है कि आने वाले चुनाव में एक नई सरकार आए। देश की जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है। वह अपने आपको मान रही है कि उनके साथ धोखा हुआ है।- एनसीपी सांसद, तारिक अनवर

5.15 PM- उप-चुनावों में बीजेपी की अधिकांश जगह हार हुई है। यह परिणाम साबित करते हैं कि लोग इनके काम से खुश नहीं है- तारिक अनवर, एनसीपी सांसद

5.04 PM- अभी एनसीपी सांसद तारिक अनवर बोल रहे हैं।

5.56 PM- राजनाथ सिंह ने पढ़ी शायरी- मेरी हिम्मत को सराहो, मेरे हमराही बनो, मैंने एक शमा जलाई है हवाओं के खिलाफ, इस हकीकत को समझो।

4.45 PM- मॉब लिंचिंग की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने राज्य सरकारों से सख्त कानून बनाने के लिए कहा है-राजनाथ सिंह, गृह मंत्री

4.40 PM– राहुल गांधी ने संसद में ‘चिपको आंदोलन’ शुरू किया-राजनाथ सिंह, गृह मंत्री

3.56 PM-  देश बीजेपी के साथ है, अधिकांश राज्यों में बीजेपी की सरकार-राजनाथ सिंह, गृह मंत्री

3.55 PM- राजनाथ सिंह बोले किसी भी पार्टी को घमंड नहीं करना चाहिए। आज कांग्रेस के पास इतनी भी संख्या नहीं है कि वो हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकें।

3.54 PM- अभी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बोल रहे हैं।

राज्यसभा की कार्यवाही 23 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

Leave A Reply

Your email address will not be published.