फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कराये जाने के लिए छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर सदैव नियमों का पालन करने का संदेश दिया।
शुक्रवार को शहर के पटेल नगर चैराहा पर परिवहन विभाग की पहल पर द ट्रूथ मिशन के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही सदैव वाहन चलाते हेलमेट व सीट बेल्ट लगाये जाने, निर्धारित गति से अधिक तेज वाहनों को न चलाने व नशे का सेवन न करने का संदेश दिया। वहीं कक्षा 8 की छात्रा आस्था द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जानकारी देते हुए बताया कि सदैव वाहन निर्धारित पार्किंग मे खड़ा करे। सड़कों पर वाहनों को रोककर सवारी को बैठाया या उतारा नही जाना चाहिए। दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सदैव यातायात संकेतको का पालन किया जाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक फैड्रिक पाल, जानसी पाल समेत परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।