मौत को दावत दे रहा रोखा का 11000 केवी का खुला ट्रॉन्सफार्मर,बिजली विभाग मौन।

मौत को दावत दे रहा रोखा का 11000 केवी का खुला ट्रॉन्सफार्मर,बिजली विभाग मौन।
आबादी क्षेत्र में होने से ग्रामीणों को एक बड़ा हादसा होने का खतरा।

डीह रायबरेली -प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बिजली विभाग में व्याप्त समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु अपने मातहतों को जहॉ सख्त निर्देश दे रखा है! वहीं जिले में बिजली विभाग के कुंभकर्णी नींद सोने से ग्रामीणों को बिजली विभाग से त्वरित न्याय न मिलने से गहरा रोष है! कहीं तार टूटकर गिर रहा है तो कहीं आबादी क्षेत्र खुले में रखा ट्रॉन्फार्मर जो खुलेआम मौत को दावत दे रहा है! फिर भी जिम्मेदार पूरी तरह से अंजान है! सबसे खास बात ये है कि ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत विभाग से लेकर उच्चाधिकारियों से की गयी!परंतु कोई कार्यवाही नही हुई!जिससे किसी भी समय एक बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है! ऐसा ही मामला है डीह ब्लॉक के ग्राम सभा रोखा का जहॉ पर आबादी क्षेत्र के रास्ते में खुले में रखा 11000 केवी का ट्रॉसफार्मर मौत को दावत दे रहा है!उक्त रास्ते पर आवागमन जोरों पर होने से हादसा होने की आये दिन शंका बनी रहती है! उक्त ट्रॉसफार्मर से दर्जनों गॉवों को बिजली सप्लाई की जाती है!व हर रोज चिंगारी निकलने व धमाकेदार आवाज एवं आये दिन तार टूटकर जमीन पर गिरता रहता है जिससे ग्रामीणों में हादसा होने का भय बना रहता है!ग्रामीण अनुराग रावत द्वारा इस की शिकायत कई बार विभाग से किया गया परंतु कोई कार्यवाही ना होना विभाग की उदासीनता को दर्शाता है! कि क्या हादसा होने के बाद ही कुंभकर्णी नींद से जागेगा बिजली विभाग।

Leave A Reply

Your email address will not be published.