डीह रायबरेली-केन्द्र व प्रदेश सरकारी की महत्वाकॉक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शौचालय निर्माण योजना के तहत मिलें पैसों का ग्रामीण क्षेत्रों में दुरूपयोग हो रहा है! जहॉ सरकार द्वारा शौचालय निर्माण हेतु प्रथम व द्वितीय किस्त मिलने के बाद भी ग्रामीणों द्वारा अभी तक निर्माण ना करवा कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है! परंतु अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही हो रही है!जिससे शासन द्वारा संचालित योजना दम तोड़ रही है! डीह ब्लॉक के अंतर्गत कई गांव ऐसे है जहॉ पर शौचालय वितरण में अनियमितता व लापरवाही बरती जा रही है!जिसकी ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत भी की जाती है परंतु अधिकारियों द्वारा मेहरबान जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही नही होती!यदि उच्चाधिकारियों द्वारा सख्त व निष्पक्ष जॉच करायी जाये तो शौचालय योजना में हो रहे भ्रष्टाचार अनियमितता व सरकारी पैसों का हो रहे दुरूपयोग की हकीकत अपने आप सामने आ जायेगी।