दिशा की बैठक मे केन्द्रीय मंत्री ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा

फतेहपुर। न्यूज वाणी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार में केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कृषि राज्य मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पटेल, जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राहुल राज, मुख्य विकास अधिकारी चाँदनी सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में केन्द्रीय मंत्री ने माहात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण व शहरी आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी व ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिचंाई योजना, दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना, अमृत योजना, उज्जवला डिस्काम इन्योरेन्स योजना(उदय), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सर्व शिक्षा अभियान, कौशल विकास योजना, इत्यादि बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। उन्होने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतवार रोजगार गारंटी योजना के जाॅब कार्ड धारको की सूची चस्पा की जाये और जिन जाब कार्ड धारको को लगाया जाता है उनको काम करने की रसीद भी दी जाये तथा इसका प्रचार प्रसार वाल पेन्टिंग के माध्यम से कराया जाये। स्वंय सहायता समूह के अनुदान की राशि निकाली गयी है उसमें उपजिलाधिकारी व सीओ से जांच कराने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया है उन्हे कैम्प लगाकर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की जाये जिससे ट्रेनिंग की गुणवत्ता की परक मिल सकें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों को समय से पूरा कराया जाने के निर्देश दिये। उन्होने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत सभी ग्रामों का पूर्णतः विद्युतीकरण ससमय करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि विधवा पेंशन, वृद्वा पेंशन के तहत पात्र लाभार्थियों को पेंशन लाभ देना सुनिश्चित करें एवं जिन पात्र व्यक्तियों को मृत्र्यु घोषित किया गया है सत्यापन के दौरान जीवित पाया गया तो ऐसी रिपार्ट देने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्व एफआईआर दर्ज करायी जायें। उन्होने परियोजना निदेशक को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिती में आवास स्वीकृत का प्रमाण पत्र वितरित कराया जाये और  सूची सम्बन्धित ग्राम के सार्वजनिक स्थल पर वाल पेन्टिंग करायी जाये एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाये । अमृतयोजना में 60 प्रतिशत केन्द्र एवं 40 प्रतिशत प्रदेश सरकार का अंश रहता है जिसमें नगर पालिका परिष्द के अन्र्तगत जलापूर्ति, सीवरेज एवं सेफ्टी प्रबध्ंान, जल निकासी शहर एवं परिवहन, पार्क निर्माण का डीपीआर तत्काल बनाया जाये ताकि कार्य हो सके । स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो सुविधाये आती है उनको मरीजो को दिया जायें। कृषि राज्य मंत्री ने विद्युत विभाग के अधि0अभि0 से कहा कि अभी तक जितने खम्भे लगाये गये है की सूची उपलब्ध करायाी जाये और विद्युत समस्या को कैम्प के माध्यम से ग्रामवार हल किये जाये इसमें विकास एवं राजस्व के अधिकारी भाग लें। दिशा की बैठक में जो सदस्यों द्वारा बिन्दु उठाये गये है उन्हे अधिकारीगण गम्भीरता से समय से पूरा करे कार्य धरातल पर किया जाये, विद्युत विभाग के साथ अलग से बैठक की जायेगी क्योकि विद्युत व्यवस्था ठीक नही है । जनपद में मेडिकल कालेज खोला जायेगा जिसके लिये 50 करोड़ की धनराशि प्राप्त हो चुकी है कुछ दिनों के बाद स्वास्थ्य सेवाये ठीक हो जायेगी। जनता ने प्रतिनिधि चुनकर भेजा है तो हमारा कर्तव्य है कि जनता के लिये कार्य करें ताकि जनपद फतेहपुर अन्य जनपदों के बराबरी पर खड़ा हो सके। आगामी बैठक शासनादेश के अनुसार निहित समय पर होगी। बैठक में अनुपास्थित अधिकारियों को नोटिस दिये जाने कहा। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रशासन की तरफ से आने वाले जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.