फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर ग्राम स्वराज अभियान के तहत हसवां ब्लाक क्षेत्र के छीतमपुर गांव मे सदर विधायक विक्रम सिंह ने रात्रि प्रवास करने के साथ ही गांव की साफ सफाई ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं चैपाल लगाकर विधायक ने जनसमस्यायें सुनी तथा ग्रामीणों को समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम के तहत सदर विधायक विक्रम सिंह ने हसवां ब्लाक क्षेत्र के छीतमपुर गांव मे रात्रि प्रवास कर चैपाल लगायी। विधायक ने चैपाल लगाकर जहां जनसमस्याओं को सुना वहीं समस्याओं के निस्तारण के बावत अधिकारियों को निर्देशित भी किया। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को जागरूक भी किया इसके अलावा सदर विधायक ने हांथों मे झाडू लेकर गांव की साफ सफाई ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होनें लोगों को गांव को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने के प्रति जागरूक किया। इसके पूर्व भाजपाईयों ने सदर विधायक का स्वागत भी किया। इस मौके पर राकेश मौर्या, ग्राम प्रधान चित्ररेखा, रामप्रताप सिंह गौतम, धनंजय द्विवेदी, शालिक राम, जगतपाल, विश्वनाथ, बच्चा तिवारी, दिनेश शुक्ला, पं0 गोरे लाल, रामगोपाल, अभिषेक शुक्ला, आनन्द मान सिंह, अमन द्विवेदी, ऋतिक पाल, राहुल मिश्रा, शिवम बलकेश कमलेश प्रधान बहरामपुर के अलावा एडीओ पंचायत, बाल विकास, समाज कल्याण, तकनीकि सहायक मनरेगा, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, लेखपाल, प्रा0 विद्यालय के अध्यापक, फतेहपुर विकास मंच के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।