मथुरा। न्यूज वाणी ग्रामीणों को 04 रूपये में 20 लीटर शुद्ध ठण्डा पेयजल मिलेगा।जनपद के सभी 176 प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को विधायक निधि से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के संकल्प की दिशा में अब तक 18 विद्यालयों में प्लांट का शुभारंभ हो चुका है। आमजन को मीठे पानी की सुविधा के लिए वाटर एटीएम भी लगाए जा रहे हैं मथुरा की तहसील सदर में स्थित ग्राम सकराया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विधायक निधि से स्थापित 500 लीटर प्रतिघंटा क्षमता वाले आरओ व चिलर प्लांट का छात्र-छात्राओं के हाथों शुभारंभ। ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल की सुविधा देने के लिए वाटर एटीएम सुविधा का भी लोकार्पण। मथुरा में सदर तहसील के प्राथमिक विद्यालय बाबूगढ़ सकराया में विधायक निधि से स्थापित 500 लीटर प्रति घंटा क्षमता के आरओ व चिलर प्लांट का नन्हें छात्र-छात्राओं के हाथों से कराया शुभारंभ। इस मौके पर स्थानीय ग्रामवासियों के लिए वाटर एटीएम सुविधा का भी लोकार्पण किया। वाटर एटीएम सुविधा युक्त आरओ प्लांट व चिलर प्लांट से विद्यालय के बच्चों को निःशुल्क और स्थानीय ग्रामवासियों को मात्र 4 रुपए में 20 लीटर शुद्ध व ठंडा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। मथुरा में सदर तहसील के ग्राम नगला बिहारी यसकराया के प्राथमिक विद्यालय में विधायक निधि से स्थापित 500 लीटर प्रति घंटा क्षमता के आरओ व चिलर प्लांट का नन्हीं छात्राओं के हाथों शुभारंभ। ग्रामवासियों के लिए वाटर एटीएम सुविधा का भी लोकार्पण किया।