ऊँचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया संचारी रोग का प्रचार प्रसार

ऊँचाहार। न्यूज वाणी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं एक जादू के जरिए संचारी रोगों के बारे में प्रचार प्रसार किया गया इसमें लोगों को एकत्रित कर विशेष संचारी रोगों के बारे में लोगों को जानकारियां दी गई ऊँचाहार अधीक्षक राम बहादुर यादव ने एक जादूगर के द्वारा विषय संचारी रोगों के बारे में विस्तृत जानकारियां लोगों को दी कुष्ठ रोग तथा अन्य तमाम प्रकार के रोगों के बारे में एकत्रित लोगों को जानकारियां दी गई तथा उनके बचाव के लिए उपाय बताए गए स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया ऊँचाहार अधीक्षक तथा ए आर ओ वेद प्रकाश के द्वारा लोगों को बताया गया टी बी, कुष्ठ रोग, खांसी मलेरिया दिमागी बुखार पीलिया जैसे प्राणघातक अन्य तमाम प्रकार की बीमारियों के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारियां दी गई तथा इनके रोकथाम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर तरह की बीमारियों का इलाज आसानी से एवं अच्छे से किया जाता है जो की पूर्णता निशुल्क है किसी भी प्रकार का कोई शुल्क दे नहीं है तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लोगों को जानकारियां दी गई तथा बताया गया कि भाजपा सरकार द्वारा जिले के सारे अस्पतालों में दवाओं का भंडारण भरा हुआ है दवाओं इंजेक्शनों की कोई कमी नहीं है किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लोगों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या उप केंद्रों पर जाकर इलाज कराएं इस अवसर पर ए आर ओ वेद प्रकाश, राजेश, पुष्पेंद्र कुशवाहा, लाघवेंद्र कुशवाहा, अशोक यादव, रमाकांत वर्मा, योगेश मिश्रा, रजनी सिंह, पप्पू, आदि सहित ऊँचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा तथा सैकड़ों से अधिक संख्या में लोग उपस्थित होकर संचारी रोगों के बारे में जानकारियां प्राप्त की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.