खेतों मे आग लगने का नही थम रहा सिलसिला, किसान परेशान

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर हाईटेंशन सहित विद्युत तारों के जर्जर व ढीले होने के चलते जिले मे आये दिन शार्ट सर्किट से आग की घटनायें हो रही है। शार्ट सर्किट से हो रही आग की घटनाओं मे किसान तबाह हो रहा है। आग से किसानों की गेहूं की फसले जलकर खाक हो रही है। जिले मे सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल आग से स्वाहा हो चुकी है। जिससे किसान खासा परेशान है, लेकिन आये दिन हो रही शार्ट सर्किट से आग की घटनाओं के बावत जिम्मेदार कतई गंभीर नही दिखाई पड़ रहे। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। बताते चले कि गर्मी का आगाज होते ही मानों किसानों की गेहूं की फसलों की तबाही का सिलसिला ही शुरू हो गया हो। जिले मे आये दिन हाईटेंशन लाइन के साथ-साथ विद्युत तारों के जर्जर व ढीले होने के चलते शार्ट सर्किट की घटनायें हो रही है खेतों के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेशन के तारों मे शार्ट सर्किट होने से उठने वाली चिंगारी किसानों की गेहूं की फसलों को तबाह कर रही है। एक जगह नही समूचे जनपद के ग्रामीणांचलों मे विद्युत तारों के जर्जर व ढीले होने से शार्ट सर्किट की घटनायें आये दिन सुनने को मिल रही है। शार्ट सर्किट होने के चलते खेतों मे किसानों की खड़ी फसल आग से स्वाहा हो रही है। गेहूं के साथ-साथ गन्ने की फसल भी आग मे स्वाहा हो गयी है। धाता, बहुआ, बिन्दकी, गाजीपुर, हुसैनगंज, जाफरगंज, चैडगरा, सहित अन्य जगहों मे शार्ट सर्किट की घटनायें हो चुकी है। यहां शार्ट सर्किट से उठने वाली चिंगारी ने किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल को तबाह कर दिया। शार्ट सर्किट से गेहूं की तबाह हो रही फसलों को लेकर भले ही किसान अपनी परेशानी को बयां करते हुए चीख चिल्ला रहा हो लेकिन विभाग के जिम्मेदार किसानों की इस परेशानी की ओर कतई गंभीर नही है। भले ही शासन ने जर्जर व ढीले तारों को दुरूस्त करने के फरमान जारी कर रखे हो लेकिन जिले मे शार्ट सर्किट से हो रही घटनायें शासन के निर्देशानुसार जर्जर व ढीले तारों को दुरूस्त न किये जाने का संकेत दे रही है। जिसके चलते आये दिन शार्ट सर्किट की घटनायें जिले मे हो रही है और उसका सीधा खामियाजा किसानों को भुगतान पड़ रहा है। आग से तबाह हो रही गेहूं की फसलों को लेकर जिले के किसानों मे खासा आक्रोश भी व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.