योगीराज में बदहाल रास्तों पर चलने को मजबूर ग्रामीण।

योगीराज में बदहाल रास्तों पर चलने को मजबूर ग्रामीण।
इसी रास्ते पर गैस ऐजेंसी होने से 7500से ज्यादा लोगों का रहता है आवागमन।

डीह रायबरेली। जहॉ एक तरफ योगी सरकार प्रदेश को गढ्ढा मुक्त करने का दावा कर रही है!वही इसकी वास्तविक हकीकत जमीनी स्तर पर शून्य है!आइये आपको ले चलते हैं रोखा वाया बिरनॉवा रोड की हकीकत दिखाने!जी हॉ ये वही रोड है जहॉ पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या से ज्यादा लोगों का आवागमन रहता है और सबसे खास बात ये है कि इसी रोड पर एकता गैस ऐजेंसी भी खुली हुयी है!जिसके 7500 से ज्यादा ग्राहक हैं जिनका आये दिन ऐजेंसी पर आना जाना लगा रहता है लेकिन रास्ता खराब होने की वजह से लोग साधन तो दूर पैदल चलने के लायक नही है!इस संबंध में कई बार शिकायत भी की गयी परंतु कोई कार्यवाही नही हुई!ग्रामीणों ने क्षेत्रिय विधायक सलोन दलबहादुर कोरी को भी रोड की समस्या से अवगत कराया किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी!अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर शासन द्वारा ग्रामीणों की फरियाद सुनी जाती है या इसी तरह लोग खस्ताहाल रोड पर गिरकर चोटहिल होते रहेगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.