प्रशासन से नाराज व्यापारी संगठनों ने बाजार बंद का किया ऐलान

फतेहपुर। न्यूज वाणी जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह की मौजूदगी मे संयुक्त व्यापार मण्डल की बैठक विफल होने के बाद रविवार को व्यापारी संगठनों के नेताओं ने पत्रकार वार्ता कर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ऐलान किया कि मानक के अनुरूप अतिक्रमण कार्य प्रशासन द्वारा नही किया जा रहा है जिससे आक्रोशित होकर सभी व्यापारी अनिश्चितकालीन के लिए बाजार बंद रखकर प्रशासन की कार्यवाही का विरोध करेगें।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यापारी नेता राजेन्द्र प्रसाद त्रिवेदी, अजय अवस्थी, पप्पन रस्तोगी, राधेश्याम हरायण, अमित शिवहरे, सुशील मिश्रा, अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह गौतम ने संयुक्त रूप से कहा कि 21 जुलाई को सरकार के मंत्रियों की मौजूदगी मे जिलाधिकारी के साथ व्यापारियों की बैठक अतिक्रमण को लेकर की गयी थी लेकिन बैठक पूरी तरह से विफल रही किसी तरह का निष्कर्ष नहीं निकाला और प्रशासन ने जो वादा व्यापारियों से किया था उस आधार पर अतिक्रमण का चिन्ह भी नही लगाया गया। मनमाने तरीके से अभियान को चलाने की कोशिश प्रशासन द्वारा की जा रही है। जिसको व्यापारी संगठन बर्दास्त नही करेगे। प्रशासन की मनमानी के विरोध मे सभी संगठन ऐलान करते हैं कि 23 जुलाई से अनिश्चितकालीन बाजार बंद कर अभियान का विरोध करेगे। इस मौके पर सुशील शुक्ला, रामप्रकाश गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, अमित शरन बाबी, संजय गुप्ता, इरफान खाॅन आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.