जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झण्डी, जनरथ दिल्ली रवाना

फतेहपुर। न्यूज वाणी परिवहन निगम के प्रबन्धक निदेशक पी गुरू प्रसाद की संस्तुति पर जिले को मिली एसी जनरथ बस का आज जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने शुभारम्भ करते हुए हरी झण्डी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। फतेहपुर से दिल्ली के लिए मिली एसी बस में सफर करने के लिए सवार हुए यात्रियों ने वैश्य एकता परिषद की सराहना की।
बताते चले कि अखिल भारतीय युवा वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल द्वारा पिछले सप्ताह परिवहन आयुक्त एवं प्रबन्ध निदेशक परिवहन निगम पी गुरू प्रसाद से लखनऊ में मुलाकात कर फतेहपुर से दिल्ली के लिए रात्रिकालीन जनरथ सेवा उपलब्ध कराने की मांग की गयी थी। उस मांग को प्रबंध निदेशक ने गंभीरता से लिया और फतेहपुर जिले को एसी जनरथ बस उपलब्ध करा दी है। जिसका शुभारम्भ आज जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने शाम 8 बजे बस को हरी झण्डी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। रात्रिकालीन एसी बस सेवा पाकर खुश यात्रियों ने अखिल भारतीय युवा वैश्य एकता परिषद के अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल की सराहना की। इस मौके पर परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी, परिषद के अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल, विनोद कुमार गुप्त, बिपिन बिहारी शरन, अरूण जायसवाल एड0, अमित शरन बाबी, सन्जीव गुप्ता, नरेन्द्र गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, सन्तोष चैहान, अमित गुप्ता, दिवाकर अवस्थी, आदित्य कुमार गुप्ता, अनिकेत गुप्ता, श्रीराम, तेज नारायण वर्मा आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.