परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों का लापरवाह रवैया थम नहीं रहा

उन्नाव । न्यूज वाणी परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों का लापरवाह रवैया थम नहीं रहा है। शनिवार को बीएसए ने सिकंदरपुर कर्ण ब्लाक में पांच स्कूल जांचे। प्रावि और उच्च प्रावि रैथाना में ताला लटका मिला। गैर जिम्मेदार प्रधान शिक्षकों के साथ एक सहायक शिक्षक को निलंबित किया गया। प्रावि रैथाना में तैनात महिला शिक्षामित्र के एक दिन का मानदेय काटा गया है। उधर, खंड शिक्षाधिकारी की निरीक्षण में खुली व्यवस्थाओं की पोल पर सात शिक्षकों को लपेटा गया। स्कूल खुलने के बाद से बीएसए बीके शर्मा का औचक निरीक्षण विकास खंडवार जारी है। सिकंदरपुर कर्ण ब्लाक में शनिवार को उन्होंने प्राथमिक विद्यालय (प्रावि) और उच्च प्रावि रैथाना का मुआयना सुबह 8ः10 बजे किया। प्रावि में रसोइया सुनीता चाबी लेकर गेट के बाहर खड़ी मिली। उच्च प्रावि में भी ताला लटका मिला। यहां बच्चे शिक्षक का इंतजार कर रहे थे। प्रधान शिक्षक आशा व सुधाकर वर्मा सहित सहायक शिक्षिका सुधा को निलंबित करते हुए शिक्षामित्र पूनम के मानदेय में कटौती की गई।  उच्च प्रावि रावतपुर और प्रावि रावतपुर-2 में शिक्षकों को पंजीयन बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश किए।खंड शिक्षाधिकारी ने जांचे स्कूलसिकंदरपुर कर्ण ब्लाक में स्कूलों का मुआयना खंड शिक्षाधिकारी राजेश कटियार ने भी किया। यहां ज्यादा स्कूलों में शिक्षक गैर हाजिर मिले। प्रावि सातन में एक भी छात्र उपस्थित नहीं मिला। प्रधान शिक्षिका मीना के साथ शिक्षामित्र हेमलता को निशाने पर लेते हुए एक दिन का वेतन काटा गया। उच्च प्रावि सातन में सहायक शिक्षक सत्येंद्र कुमार के गैर हाजिर होने पर वेतन कटौती की कार्यवाही की गई। उच्च प्रावि कुरकुर्री में प्रधान शिक्षक दिनेश चंद्र, उच्च प्रावि खुराहा में सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार वर्मा और नेहा रावत का एक दिन का वेतन गैर हाजिर होने पर काटा गया है। इसके अलावा अनियमितताओं पर प्रधान शिक्षक राजापाल पर भी कार्यवाही की गई। प्रावि खुराहा में मिड-डे मील मैन्यू के अनुसार नहीं मिला। जिम्मेदारों को फटकारते हुए कार्यवाही की जद में लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.