उन्नाव। न्यूज वाणी बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में चोरो का आतंक जारी है ।बेखौफ चोर क्षेत्र प्रायः चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है और कोतवाली पुलिस अभी तक किसी भी चोरी की घटना का खुलासा नही कर सकी है ।बीती रात बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मऊ में अज्ञात चोरों ने एक घर पर धावा बोलकर नकदी व जेवर सहित करीब तीन लाख का माल पार कर दिया । सुबह सोकर उठने पर गृह स्वामी को घटना की जानकारी हुई । पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है । ग्राम मऊ निवासी सुफील पुत्र इसरार के अनुसार 20 ध्21 जुलाई की रात को वह सपरिवार घर की छत पर सो रहा था । तभी अज्ञात चोर किसी तरह घर में दाखिल हो गए और घर के कमरों का ताला तोड़कर उसमें घुस गये । फिर बड़े इत्मीनान से चोरो ने बक्सों का ताला तोड़ा और उसमें रखें सोने के हार , झुमकी , चेन , अंगूठी व चांदी की पायल तथा 90 हजार की नगदी आदि सहित करीब तीन लाख का माल जेवर लेकर चंपत हो गए । चोरों ने गांव के बाहर एक खेत में कुछ कपड़े आदि फेक दिए ।सुबह सोकर उठने पर घटना की जानकारी हो सकी । बांगरमऊ उन्नाव 21 जुलाई। बैंक से रुपये निकालने के बाद फल खरीद रहे अधेड़ का रुपयों से भरा झोला अज्ञात टप्पेबाज ने पार कर दिया । झोला गायब देख पीड़ित ने घटना की सूचना बांगरमऊ कोतवाली पुलिस को दी।सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर टप्पे बाज की तलाश की । किन्तु टप्पेबाज का कोई सुराग नही लग सका। बांगरमऊ के मोहल्ला न्यू कटरा निवासी रमेश पुत्र श्रीराम ने आज शनिवार को स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से पन्द्रह हजार रुपये निकाले और झोले में रख कर वह हरदोई उन्नाव मार्ग पर तिकोनिया पार्क के निकट एक ठेले पर फल खरीदने लगा । ठेले पर झोला रखकर कर व फल छाट रहा था ।इसी दरमियान अज्ञात टप्पेबाज ने उसका झोला पार कर दिया।फल खरीदने के बाद उनका झोला ठेले से नदारद मिला । काफी खोजबीन के बाद पता ना चलने पर उसने पुलिस को सूचना दी ।सूचना पर मौके पहुँचे कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने टप्पेबाज की काफी तलाश की ।किन्तु उसका कोई सुराग नही लग सका।