भैस चोर बदमाशों ने ग्रामीण को मारी गोली बदमाश फरार।
न्यूज वाणी ब्यूरो
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद थाना मक्खनपुर क्षेत्र गांव छोटी गैलरई में भैंस चोरों ने बीती रात 12रू00 बजे गांव के ही एक युवक में 2 गोलियां मार कर किया घायल आपको बता दें कि सुधीश कुमार यादव पुत्र रामचरन यादव उम्र 30 वर्ष निवासी छोटी गैलरई एवं सुधीर कुमार यादव का भाई रिंकू यादव ने भी जानकारी देते हुए बताया कि मेरा भाई सुधीश कुमार यादव अपने घर पर सो रहा था तभी अचानक 8 बदमाश आए और चार भैंस एक गाय को लेकर गांव से करीबन 200 मीटर पर ले गए जब पशुओं की आवाज आई तो सुधीश कुमार की आंख खुली तो जब देखा तो 8 बदमाश भैंस लेकर जा रहे थे सुधीश यादव ने शोर मचाया और शोर मचाते हुए डंडा लेकर बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया तभी अज्ञात बदमाशों ने सुधीश कुमार यादव में गोलियां दाग दी और घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा है जैसे ही शोर मचाने पर परिवारी जन पहुंच गए सूचना पर थाना मक्खनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को आनन फानन में फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर अमर जेंसी लाया गया जहां उपचार चल रहा है।