एबीवीपी छात्र संगठन ने फूंका दाऊदयाल काॅलेज प्रशासन का पुतला – छात्राओं के सम्मान में एबीवीपी मैदान में दिखाया गुस्सा – छात्राओं को काफी देर तक गेट पर खड़े रखने से बिगड़ी हालत, कोई देखने भी नहीं आया

न्यूज वाणी ब्यूरो
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन द्वारा सुभाष तिराहे पर आज दाउदयाल काॅलेज प्रशासन का पुतला फूंकते हुये नारेबाजी की गई। छात्राओं के सम्मान में, एबीवीपी मैदान में, नहीं चलेगी नहीं चलेगी, दादागीरी नहीं चलेगी आदि नारे भी लगाये। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रान्त छात्रा प्रमुख अबनी यादव ने मीडिया को बताया कि दाऊदयाल इंटर काॅलेज है वहां पर छात्राओं को गेट से बाहर निकाल दिया था। इसमें कई छात्राओं की तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गयी। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया पर सोचने वाली बात यह है कि अभी तक काॅलेज की तरफ से कोई बहनों को देखने भी नहीं आया। काॅलेज स्टाफ ने छात्राओं को काफी देर तक बाहर खड़े रखा। वहीं दाऊदयाल काॅलेज की छात्रा स्नेहा पचैरी ने बताया कि हमारी प्रिंसपल ने काॅलेज में कल बताया था जल्दी आना है हम दस बजे आ गये थे उसके बाद भी हमें बाहर खड़ा कर दिया। कम से कम एक डेढ़ घंटे बाहर खड़ा करे रखा। जिसकी वजह से कई साथी छात्राओं की तबियत बिगड़ी। इसलिए पुतला दहन किया गया। पुतला दहन में नेहा जिला सह संयोजिका, पूजा महानगर सह मंत्री, अतुल राठौर महानगर मंत्री, दिव्य भारद्वाज विभाग संगठन मंत्री, कुशाग्र अग्रवाल तहसील संयोजक, अबनी यादव प्रान्त छात्रा प्रमुख, हिमांशु पैंगोरिया आदि संग कई एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.