इस बार भी नहीं निकली शोभा यात्रा

न्यूज वाणी ब्यूरो
सहारनपुर। आयोजक परंपरागत मार्ग से शोभा यात्रा निकाले जाने की मांग पर अड़े रहे और प्रशासन ने साफ कह दिया कि निर्धारित रूट पर ही शोभा यात्रा निकल सकेगी। इसके बाद आयोजकों ने शोभा यात्रा निकालने से ही इंकार कर दिया। बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव शब्बीरपुर में रविदास जयंती पर शोभा यात्रा निकाले जाने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर रहा। एक सप्ताह पहले ही गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया और ग्रामीणों से कह दिया गया था कि निर्धारित मार्ग पर ही शोभायात्रा निकाली जाएगी लेकिन ग्रामीण यानी आयोजक इस बात पर अड़े रहे कि वह परंपरागत मार्ग से ही शोभायात्रा निकलेंगे। आयोजकों की ओर से एक अर्जी भी न्यायालय में दाखिल की गई। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के अनुसार अर्जी की सुनवाई के न्यायालय ने भी साफ कह दिया कि शोभायात्रा निर्धारित मार्ग से ही निकाली जाएगी। निर्धारित मार्ग वह मार्ग है जो सहारनपुर में भड़की जातीय हिंसा के बाद प्रशासन ने तय किया था जबकि परंपरागत मार्ग वह मार्ग है जहां से शोभा यात्रा निकालते समय शब्बीरपुर में ठाकुर और दलित पक्षों में आमना-सामना हो गया था। एक बार फिर से शब्बीरपुर में मामला ना बढ़ जाए इसी आशंका को देखते हुए प्रशासन ने 25 फरवरी को निर्धारित मार्ग से शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी थी। प्रशासन ने साफ कह दिया था कि निर्धारित मार्ग पर ही शोभायात्रा निकलेगी। गांव में किसी तरह का विवाद ना हो और प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन ना हो इसको देखते हुए सुबह से ही गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया था। सुबह से ही एडीएम प्रशासन एसबी सिंह, एसपी देहात अतुल शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय के साथ समेत बड़ी संख्या में फोर्स गांव में तैनात रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.